कोरोना से 'जंग' जीतने में सफल रहे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा

मशरफे मुर्तजा की पत्नी सुमोना हक अब भी इस बीमारी से नहीं उबर पाई हैं

By Cricket Country Staff Last Updated on - July 15, 2020 12:43 PM IST

कोविड 19 महामारी से दुनिया भर में कई एथलीट संक्रमित हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा कोरोनावायरस से उबरकर ठीक हो गए हैं। वह 20 जून से इस घातक वायरस के चपेट में आने के बाद घर पर ही उपचार करा रहे थे।

जानें, कब और कहां देख सकेंगे ENG-WI दूसरे टेस्ट का LIVE Streaming

Powered By 

मुर्तजा ने मंगलवार को अपने टिवटर हैंडल पर कोविड-19 परीक्षण का परिणाम ‘नेगेटिव’आने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है सभी स्वस्थ होंगे। ईश्वर की कृपा और सभी की दुआओं से मुझे अब कोरोना वायरस के लिए नेगेटिव पाया गया है। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने इस मुश्किल दौर में मेरा साथ दिया और मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताई।’

इस 36 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं घर में ही उपचार करवाकर इस बीमारी से बाहर निकलने में सफल रहा। जो भी इससे संक्रमित हैं उन्हें सकारात्मक बने रहने की जरूरत है। अल्लाह में विश्वास रखें और नियमों का पालन करें। हम मिलकर वायरस से लड़ते रहेंगे।’

उनकी पत्नी सुमोना हक अब भी इस बीमारी से नहीं उबर पाई हैं। मुर्तजा ने लिखा, ‘लेकिन मेरी पत्नी दो सप्ताह बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। उसकी स्थिति बेहतर है। उसके लिए दुआएं करते रहें।’

मुर्तजा सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी से सांसद भी हैं। उन्हें 20 जून को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। बांग्लादेश के दो अन्य क्रिकेटर नफीस इकबाल और नजमुल इस्लाम भी घर में उपचार लेने के बाद इस बीमारी से उबर गए हैं। इन दोनों क्रिकेटरों को भी तीन सप्ताह से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।