Coronavirus के चलते रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज रद्द, सचिन तेंदुलकर बोले- अब हमें....

Coronavirus Update: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल 2020 के आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है.

By India.com Staff Last Published on - March 13, 2020 1:13 PM IST

Coronavirus Update: कोरोनावायरस का कहर देश और दुनिया भर के देशों में जारी है. भारत में अबतक कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 70 से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिसे देखते हुए रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज (Road Safety World Series 2020) को स्‍थगित कर दिया गया है.

Powered By 

कोरोनावायरस के चलते इस साल अब आईपीएल (IPL 2020) के आयोजन पर भी खतरा मंडराने लगा है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), ब्रायन लारा (Brian Lara) जैसे कई दिग्गजों की मौजूदगी में हो रही अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कोरोनोवायरस के कारण स्थागित कर दी गई है.

सरकार ने इस बीमारी के चलते किसी भी खेल आयोजन को जनता के बीच कराए जाने पर रोक लगा दी थी. ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने पहले बाकी बचे मैचों को डी. वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया था.

पढ़ें:- AUS vs NZ: केन रिचर्ड्सन का कोरोनावायरस की जांच के लिए हुआ टेस्‍ट, पहले वनडे से किया गया बाहर

अब आयोजकों ने लीग को स्थागित करने का फैसला किया है. एक बयान में आयोजकों ने कहा है कि सीरीज के बाकी बचे सात मैच अब तब होंगे, जब इन मैचों को जनता के बीच में कराए जाने लायक स्थिति होगी.

पढ़ें:- IPL 2020 में Coronavirus का इंफेक्‍शन, इस साल दिल्‍ली में नहीं होगा कोई मैच

इस बारे में सचिन ने कहा कि इस माहौल में टूर्नामेंट को स्थागित करना सही फैसला है. “रोड सेफ्टी को लेकर जो सीरीज खेली जा रही है उसका स्थागित होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह सही कदम है. हम सभी उम्मीद करते हैं कि कोरोनोवायरस को रोका जाएगा.”