क्या पीली जर्सी में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं एमएस धोनी? धोनी ने दिया जवाब
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स आज अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है. इस मौके पर धोनी से टॉस पर सवाल पूछा गया कि क्या CSK के लिए यह उनका आखिरी मैच तो नहीं?
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस सीजन आईपीएल (IPL 2020) में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं. धोनी की कप्तानी वाली चेन्ने सुपरकिंग्स (CSK) इस साल प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और लीग स्टेज पर आज उसका आखिरी मैच है. ऐसे में एमएस धोनी से टॉस के वक्त यह सवाल पूछा गया कि क्या पीली जर्सी में माही अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं?
धोनी ने इसी साल 15 अगस्त के दिन अपने इंटरनैशनल करियर को अलविदा बोल दिया था. इस सीजन आईपीएल में धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का परफॉर्मेंस भी फीका रहा है. धोनी इस सीजन एक भी फिफ्टी नहीं जमा पाए हैं और न ही वह अपनी बैटिंग के दम पर सीएसके को किसी मैच में जीत दिला पाए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे थे क्या इस सीजन यह धोनी का आखिरी मैच तो नहीं?
आज पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे अपने आखिरी लीग मैच के लिए जब कप्तान धोनी जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस प्रेंजेंट कर रहे पूर्व क्रिकेटर डेनिम मॉरिसन ने उनसे टॉस जीतने के बाद उनकी बैटिंग या बॉलिंग की च्वाइस पूछने के साथ-साथ उनसे यह सवाल भी कर लिया कि कहीं सीएसके लिए यह उनका आखिरी मैच तो नहीं.
मॉरिसन ने पूछा, ‘क्या पीली जर्सी में यह आपका आखिरी मैच तो नहीं?’ धोनी ने भी बेझिझक इस जवाब देते हुए कहा, ‘निश्चितरूप से नहीं.’ यानी उनके फैन्स को यह साफ संकेत मिल चुके हैं कि कैप्टन कूल आईपीएल के अगले सत्र में भी सीएसके के लिए खेलते दिखाई देंगे. इस बार फैन्स को उनके और उनकी टीम के परफॉर्मेंस से जरूर निराशा हुई हो लेकिन अगले सत्र में वह इसे जरूर बदलेंगे.