County Championship 2021, Nottinghamshire vs Essex: 16 में से 7 ओवर मेडन, Luke Fletcher ने महज 24 रन देकर झटके 6 विकेट
ल्यूक फ्लेचर ने 16 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7 मेडन रहे. इस दौरान उन्होंने 1.50 की इकॉनमी के साथ महज 27 रन देकर 6 शिकार किए.
County Championship 2021, Nottinghamshire vs Essex, Group 1: काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2021) में 6 मई से नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) और एसेक्स (Essex) के बीच ग्रुप-1 के मैच की शुरुआत हो चुकी है, जिसके पहले दिन नॉटिंघमशायर ने अपना दबदबा बना लिया है. मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स पहली पारी में महज 99 रन पर सिमट गया.
एसेक्स की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से टीम लगातार अपने विकेट खोते गई और महज 80 के स्कोर तक 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए.
आलम ये रहा कि निकल ब्राउनी (53) और डेनियल लॉरेंस (14) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को ना छू सका, जबकि चार बल्लेबाज खाता भी ना खोल सके. 40वें ओवर में ल्यूक फ्लेचर ने निक ब्राउनी, पीटर सिडिल (0) और सिमॉन हार्मर (0) को आउट कर विपक्षी टीम को समेट दिया.
फ्लेचर ने 16 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7 मेडन रहे. इस दौरान उन्होंने 1.50 की इकॉनमी के साथ महज 27 रन देकर 6 शिकार किए. उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और लिंडन जेम्स को 2-2 विकेट हाथ लगा.
इसके जवाब में नॉटिंघमशायर दिन की समाप्ति तक 4 विकेट गंवाकर 188 रन बना चुका है. 84 रन तक 4 विकेट खोने के बाद लिंडन जेम्स और कप्तान स्टीवन मुलेने के बीच पांचवें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हो चुकी है. जेम्स 42, जबकि स्टीवन 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनके अलावा हसीब हमीद ने 49 रन की पारी खेली. एसेक्स की तरफ से शेन सनेटर ने 3, जबकि जेम्स पोर्टर 1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.