कोरोना से लड़ाई में डॉक्टरों की मदद करेंगी इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट

इंग्लिश क्रिकेटर हीथर नाइट स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में शामिल हो गई हैं।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - March 30, 2020 9:12 AM IST

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए वो भी देश की स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) में शामिल हो गई हैं। नाइट ने कहा कि अब वो दवा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने और इंग्लैंड में इस महामारी के बारे में लोगों में जागरूकता लाने में मदद करेंगी।

नाइट ने बीबीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, “स्वंयसेवक के रूप में मैं एनएचएस से जुड़ी हूं क्योंकि अब मैं बिल्कुल फ्री हूं और मैं जितना संभव हो उतना मदद करना चाहती हूं।”

Powered By 

उन्होंने कहा, “मेरा भाई और उसका पार्टनर डॉक्टर हैं और मेरे कुछ दोस्त हैं जो एनएचएस में काम करते हैं। इसलिए मुझे पता है कि वो कितनी मेहनत कर रहे हैं और ये हर किसी के लिए कितना मुश्किल है।”

ब्रिटिश मीडिया की मानें तो 17,000 से अधिक लोग अब तक स्वयंसेवक के रूप में एनएचएस कार्यक्रम से जुड़ चुके हैं।