'हिटमैन' रोहित शर्मा ने बताया इस तरह से हो सकता है IPL 2020 का आयोजन

रोहित पिंडली में चोट से जूझ रहे थे जिसके कारण वह न्यूजीलैंड दौर पर वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे

By India.com Staff Last Published on - March 26, 2020 9:01 PM IST

कोविड-19 महामारी के चलते इस समय दुनिया में लगभग सभी खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है. खिलाड़ी इस समय अपने घर में कैद होने को मजबूर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा चोट के बाद  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी की ओर नजरें गड़ाए हुए थे लेकिन उनका इंतजार और लंबा हो गया. क्योंकि कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. पहले इसका आयोजन 29 मार्च से होना था. हालांकि बावजूद इसके रोहित को उम्मीद है कि सबकुछ जल्दी ठीक हो जाएगा और आईपीएल का आयोजन होगा.

रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस समय क्रिकेट खेलने के लिए उतावले हो रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए भारत सरकार ने इस समय 21 दिन का लॉकडाउन किया है. रोहित ने कहा कि वह इस समय फिट रहने के लिए सीढ़ी उतरने-चढ़ने का काम कर रहे हैं.

Powered By 

‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

रोहित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन से लाइव बातचीत में कहा, ‘फिट रहना काफी मुश्किल काम है. मैं जिस बिल्डिंग में रहता हूं उसमें 54 माले हैं. हमने सभी इंडोर और आउटडोर गतिविधियां बंद कर दी हैं. मैं ऐसे में सीढ़ी चढ़ने-उतरने का काम कर रहा हूं, 54 मंजिल नहीं, सिर्फ दो-तीन. साथ ही मैं कुछ एक्सरसाइज भी कर रहा हूं.’

रोहित पिंडली में चोट से जूझ रहे थे जिसके कारण वह न्यूजीलैंड दौर पर वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे.

बकौल रोहित, ‘निश्चित तौर पर मैं खेलना मिस कर रहा हूं. मैं दो महीने चोटिल था और अब खेलने के लिए उतावला हो रहा हूं. जब मुझे पता चला कि सब कुछ स्थगित होने वाला है तो मै काफी दुखी हुआ. मैं आईपीएल के लिए तैयार था.’

पीटरसन ने जब मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित से पूछा कि क्या इस बार आइपीएल होगा या नहीं? इस पर रोहित ने जवाब दिया- होगा, लेकिन हालातों पर निर्भर है. रोहित ने कहा, ‘ एक स्तर पर होगा, जब चीजें (कोरोना वायरस) ठीक हो जाएंगी. ये हो सकता है कौन जानता है.’

विराट कोहली से प्रेरित इस क्रिकेटर ने फिटनेस लेवल को पहुंचाया नई ऊंचाइयों पर, ठोक डाले 809 रन

कोविड-19 से अब तक भारत में 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 650 तक पहुंच गई है.