COVID-19: आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये दिए दान, कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए वॉर्नर

इससे पहले आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने भी पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का प्रण लिया है

By India.com Staff Last Published on - April 9, 2020 8:17 PM IST

कोविड-19 महामारी से छिड़ी जंग में इस समय देश की नामी-गिरामी हस्तियां आर्थिक मदद को सामने आ रही हैं. कोरोनावायरस संक्रमण में इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में कोरोना से अब तक लगभग 200 लोगों की मौत हो गई है जबकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के पार चली गई है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रुपये का योगदान दिया.

Powered By 

पाकिस्तान ने माना कोहली का लोहा, पूर्व कप्तान राशिद लतीफ बोले- विराट से पंगा मत लेना वर्ना…

टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सन टीवी ग्रुप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रुपये योगदान दे रहा है.’

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसकी तारीफ की है. वॉर्नर ने ट्वीट किया, ‘सन टीवी समूह का यह कदम सराहनीय है.’

कोरोनावायरस की भेंट चढ़ा चेतेश्वर पुजारा का Gloucestershire काउंटी चैंपियनशिप करार

इससे पहले आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने भी पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का प्रण लिया है. दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने पीएम केयर्स फंड में दान दिया है.