CPL 2020 : आईपीएल से पहले आंद्रे रसेल का धूम धड़ाका, जमैका तलावास को दिलाई शानदार जीत

109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोमैन पॉवेल की अगुआई वाली जमैका तलावास की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया

By India.com Staff Last Published on - August 26, 2020 11:25 AM IST

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्डस (Fidel Edwards), अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) और आंद्रे रसेल (Andre Russell ) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने गयाना अमेजन वॉरियस (Guyana Amazon Warriors) को 5 विकेट से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. जमैका की 4 मैचों से 4 अंक हैं और वह प्वाइंटस टेबल में चौथे नंबर पर है.

Powered By 

गयाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 108 रन बनाए

क्रिस ग्रीन की कप्तानी वाली गयाना ने सीपीएल (CPL 2020) के 12वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 108 रन बनाए. उसकी ओर से न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 23 रन की पारी खेली जबकि नवीन उल हहक 20 रन बनाकर नाबाद रहे. निकोलस पूरन ने 15 रन का योगदान दिया.

जमैका तलावास की ओर से एडवर्डस और मुजीब ने 3 -3 विकेट लिए जबकि रसेल और संदीप लामिछाने एक एक विकेट लिया.

मुजीब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोमैन पॉवेल की अगुआई वाली जमैका तलावास की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया. जमैका की ओर से क्रुमाह बोनर ने नाबाद 30 रन की पारी खेली जबकि रसेल 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. जर्मेन ब्लैकवुड 23 जबकि ओपनर ग्लेन फिलिप्स 26 रन बनाकर आउट हुए. गयाना की ओर से नवीन उल हक ने दो विकेट अपने नाम किए. मुजीब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.