AUS vs NZ: कोरोनावायरस के चलते वनडे सीरीज में फैन्स के प्रवेश पर लगी रोक
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिला टीम का साउथ अफ्रीका दौरा भी स्थगित कर दिया है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे के चलते एक के बाद एक बड़े टूर्नामेंट या तो रद्द किया जा रहे हैं. नहीं तो उन्हें खाली स्टेडियम में कराया जा रहा है. भारत के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को बिना दर्शकों की मौजूदगी के ही कराने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के साउथ अफ्रीका दौरे (Australia Women vs South Africa Women) को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह सीरीज 22 मार्च से शुरू होनी थी.
पढ़ें:- पाकिस्तान सुपर लीग पर भी Corona virus का कहर, फैंस का पैसा वापस करेगा पीसीबी
ऑस्ट्रेलिया में अबतक 150 कोरोनावायरस के केस सामने आ चुके हैं. यह भी पता चला है कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का फाइनल देखने के लिए गए कुछ फैन्स भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. इसके अलावा मेलबर्न में खेले गए सुपर रगबी मैच के दौरान आए कुछ दर्शक भी इस वायरस से संक्रमित थे.
पढ़ें:- भारतीय खेलों पर CoronaVirus की पड़ी मार: इन प्रतियोगिताओं से दर्शकों को रखा जाएगा दूर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से फैन्स को दूर रखा जाएगा. मैचों को खाली स्टेडियम में ही कराया जाएगा. शुक्रवार सुबह सीरीज का पहला वनडे मुकाबला शुरू हो गया है. बताया गया कि जिन लोगों ने टिकट खरीद लिए हैं उनके रुपये वापस किए जाएंगे.
इससे पहले गुरुवार को बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज को बिना फैन्स के कराने की घोषणा की थी। पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों को भी गुरुवार को ही खाली स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया गया है.