बीसीसीआई को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया झटका, आईपीएल के लिए नहीं लौटेंगे खिलाड़ी !
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद खिलाड़ियों को लौटने के लिये कहा गया है क्योंकि आईपीएल एक सप्ताह के भीतर फिर शुरू होने वाला है.
Cricket australia will back Australian players: आईपीएल 2025 के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं. बीसीसीआई आईपीएल 2025 के शेष बचे मुकाबले को जल्द शुरू करने वाली है और फ्रेंचाइजी टीमों को मंगलवार तक अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने को कहा है. मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब बीसीसीआई को झटका दे सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि अगर खिलाड़ी अगर बाकी मैचों के लिये भारत वापिस लौटना नहीं चाहते तो क्रिकेट आस्ट्रेलिया से उन्हें समर्थन मिलेगा.
विभिन्न आईपीएल टीमों के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश पहुंच चुके हैं. रिकी पोंटिंग और ब्राड हाडिन जैसे कुछ पूर्व खिलाड़ी भारत में रह गए हैं जो कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं, दूसरे कोच मसलन जस्टिन लैंगर और माइक हस्सी भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते लौट गए हैं.
‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगर नहीं जाना चाहते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगा समर्थन’
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद खिलाड़ियों को लौटने के लिये कहा गया है क्योंकि आईपीएल एक सप्ताह के भीतर फिर शुरू होने वाला है. सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने कहा, घबराये हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगर सुरक्षा कारणों से वापिस जाना नहीं चाहते हैं तो क्रिकेट आस्ट्रेलिया उनका समर्थन करेगा. इसमें कहा गया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिंतित और डरे हुए हैं, रिकी पोंटिंग और ब्राड हाडिन समेत कोचिंग स्टाफ के सदस्य भारत में हैं जबकि खिलाड़ी लौट आये हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया, इस परिप्रेक्ष्य में सीए आईपीएल में लौटने को लेकर खिलाड़ियों के फैसला लेने के अधिकार का बचाव करेगा.
इनपुट- भाषा