कोरोना वायरस के समय क्रिकेट : 'अगर ओलंपिक हो सकता है तो फिर IPL क्यों नहीं’

29 मार्च में होना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें एडिशन का आयोजन.

By India.com Staff Last Published on - March 5, 2020 4:57 PM IST

दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अब तक लगभग 3500 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं बावजूद इसके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर इसका असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. क्रिकेट का बहुत कम देशों में खेला जाना आईपीएल के लिए वरदान साबित हो सकता है क्योंकि लगता है कि घातक कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद यह टी20 लीग सही समय पर शुरू होगी.

Powered By 

बांग्‍लादेश की वनडे कप्‍तानी से मशरफे मुर्तजा की छुट्टी, ये है वजह

आईपीएल 29 मार्च से मुंबई में शुरू होगा. गुरुवार तक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के संख्या 29 थी जिसमें 16 इतालवी पर्यटक हैं. आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल कोई भी विदेशी खिलाड़ी हालांकि अब तक भारत की यात्रा करने के प्रति आशंकित नहीं है.

क्रिकेट खेलने वाले देशों ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कैरेबियाई देशों के लगभग 60 खिलाड़ी आईपीएल में भागलेंगे और इन देशों में से कोई भी कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘आईओसी कह रही है कि टोक्यो में ओलंपिक खेल तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे. इस तरह से देखा जाए तो आईपीएल काफी छोटा टूर्नामेंट है. अगर ओलंपिक हो सकता है तो फिर आईपीएल क्यों नहीं हो सकता है.’

इंडिया ओपन 2020 टूर्नामेंट पर भी कोरोना वायरस का खतरा, सरकार के संपर्क में भारतीय बैडमिंटन संघ

दूसरा बड़ा कारण प्रसारक है. स्टार स्पोर्टस ने 16,347 करोड़ रुपये में पांच साल के लिये प्रसारण अधिकार खरीदे हैं और अगर टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं होता है तो विज्ञापन से होने वाला उनका राजस्व प्रभावित होगा. आईपीएल से पहले भारत में इंडियन ओपन 2020 बैडमिंटन टूर्नामेंट 24 मार्च से शुरू होना है. भारतीय बैडमिंटन संघ भी अपने इस टूर्नामेंट को आयोजित करने को लेकर आश्वस्त है.