AUS vs ENG, 4th Test: इंग्लैंड गंवा चुका टेस्ट सीरीज, Zak Crawley बोले- अब भी काफी कुछ दांव पर
AUS vs ENG 4th Test, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 3-0 से लीड बना ली है. मेहमान टीम इस सीरीज को गंवा चुकी है, लेकिन जैक क्राउली सम्मान की लड़ाई जीतना चाहते हैं.
Australia vs England, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में चौथा टेस्ट मैच 5 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शृंखला पर पहले ही 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया है. ऐसे में अब इंग्लैंड सम्मान बचाना चाहेगी. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउले (Zak Crawley) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में शृंखला जीतने के बावजूद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांच जनवरी से शुरू होने वाले चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट में काफी कुछ दांव पर लगा होगा.
भले ही इंग्लैंड सीरीज को गंवा चुकी है, लेकिन क्राउले का मानना है कि अंतिम दो टेस्ट जीतने से इंग्लैंड टीम की प्रतिष्ठा को काफी हद तक बचाया जा सकता है. क्राउले ने कहा, ‘‘बेशक अपने देश के लिए खेलते हुए काफी गौरव दांव पर लगा होता है और अगले दो मैचों में भी काफी कुछ दांव पर लगा होगा और यही कारण है कि हम सकारात्मक हैं और दोनों मैच जीतने की कोशिश करेंगे.’’
Ashes 2021-22 Full Schedule:
पहला टेस्ट मैच, 8-12 दिसंबर, 2021 (गाबा)
दूसरा टेस्ट मैच, 16-20 दिसंबर, 2021 (एडिलेड डे-नाईट)
तीसरा टेस्ट मैच, 26-30 दिसंबर, 2021 (मेलबर्न)
चौथा टेस्ट मैच, 5-9 जनवरी, 2022 (सिडनी)
पांचवां टेस्ट मैच, 14-18 जनवरी, 2022 (हॉबर्ट)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने रविवार को कहा है कि एशेज में इंग्लैंड के लिए बेहतर गेंदबाजी न करने से वह निराश हैं. उन्होंने आगे कहा कि तीनों टेस्ट हारने के बाद टीम में ऊर्जा और उत्साह की कमी है. अब इंग्लैंड पर एशेज में 5-0 से हार का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि उनके मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और स्टैंड इन कोच एडम होलियोके को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई, जिसके कारण टीम की स्थिति बिगड़ गई है.