Babar Azam ने पाकिस्‍तान की नन्‍हीं फैन के मैसेज का जवाब देकर जीत लिया दिल, बोले...

Babar Azam की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.

By India.com Staff Last Published on - November 15, 2021 12:37 AM IST

पाकिस्‍तान की टीम को लगातार पांच मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों पांच विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. एक वक्‍त पर पाकिस्‍तान को खिताब जीतने के लिए मोस्‍ट फेवरेट माना जा रहा था लेकिन अपने छठे मैच में हारने के बाद पाकिस्‍तान की टीम को अपने ही देश में फैन्‍स की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. इसी बीच बाबर आजम (Babar Azam) की कप्‍तानी वाली टीम को एक आठ साल की पाकिस्‍तान की नन्‍हीं फैन का साथ मिला है. बाबर ने भी इस फैन के खुले पत्र का जवाब दिया.

Powered By 

आठ साल की फैन मोहम्‍मद हरून सूरी ने कहा, “प्‍यारी पाकिस्‍तान की टीम, मुझे आप पर गर्व है. मैं आपसे प्‍यार करती हूं बाबर आजम. सभी ने अच्‍छा क्रिकेट खेला. सभी ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी की. कल खेले गए मैच में मुझे लगा कि पाकिस्‍तान की टीम जीतने जा रही है. मैच के बीच में मैं थोड़ी नर्वस थी लेकिन अंत में थोड़ी डरी हुई थी. इंशाअल्लाह, भविष्‍य में हम जीतेंगे. मैं उस टीम की कप्‍तान बनूंगी. आपको और आपकी टीम को निमंत्रण दूंगी. प्‍यारे बाबर क्‍या आप एक पेपर पर अपनी टीम के सभी क्रिकेटर्स के ऑटोग्राफ लेकर मेरे घर पर भेज सकते हो.”

बाबर आजम ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्‍यारी मोहम्‍मद हारून सुरिया, इतना प्‍यारा खत लिखने के लिए शुक्रिया चैंपियन. मेरा आपपर और आपकी मेहनत व फोकस पर पूरा विश्‍वास है. आपको टीम के सभी सदस्‍यों के ऑटोग्रॉफ मिल जाएंगे लेकिन मैं आपका ऑटोग्रॉफ लेने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं भविष्‍य की कप्‍तान.”