Chris Cairns लाइफ सपोर्ट से हटाए गए, आर्थिक संकट से जूझ रहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर

क्रिस केर्न्स को दिल की बीमारी के कारण इस महीने लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था, जिसके बाद उन्होंने रिकवरी की है.

By India.com Staff Last Published on - August 20, 2021 11:56 AM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) को लाइफ सपोर्ट से हटा दिया गया है. दिल के सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की टीम ने यह फैसला लिया है. फिलहाल क्रिस सिडनी के हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां वह परिवार के बातचीत कर पा रहे हैं. 51 वर्ष के केर्न्स पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लग चुके हैं, हालांकि कई कानूनी लड़ाइयों के बाद वह इन आरोपों से बरी हो गए थे. इसके बाद क्रिस केर्न्स को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ा, जिसके चलते वह ट्रक चलाकर गुजारा करने को मजबूर थे.

Powered By 

क्रिस केर्न्स के वकील आरोन लॉयड ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि क्रिस को लाइफ सपोर्ट से हटाया जा चुका है. वह सिडनी के अस्पताल से अपने परिवार के साथ बात कर पा रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह और उनका परिवार सभी से मिल रही शुभकामनाओं और सहयोग के लिये शुक्रगुजार हैं. उनका अनुरोध है कि निजता का इसी तरह सम्मान किया जाये ताकि वे रिकवरी पर ध्यान दे सकें.’’

अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर: केर्न्स के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 3320 टेस्ट और 4950 वनडे रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके खाते में 218 टेस्ट और 201 वनडे विकेट भी दर्ज हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे. उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच 1989 में, जबकि पहला वनडे मैच 1991 में खेला था. क्रिस केर्न्स ने न्यूजीलैंड की ओर से दो टी20 मैच भी खेले हैं. क्रिस केर्न्स ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच फरवरी 2006 में खेला था.