Clare Connor ने रच दिया इतिहास, इस मामले में बनीं पहली महिला

क्लेयर कोनोर ने 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था और 2000 में उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी.

By India.com Staff Last Published on - October 1, 2021 8:00 PM IST

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर (Clare Connor) मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) की पहली महिला अध्यक्ष बन चुकी हैं. कोनोर ने 1 अक्टूबर को पद संभाला है, जिसके साथ वह 234 साल के इतिहास में मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) में अध्यक्ष पद संभालने वाली पहली महिला बनी हैं.

Powered By 

कोनोर ने 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था और 2000 में उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी. ऑल राउंडर कोनोर की अगुआई में इंग्लैंड महिला टीम ने 2005 में 42 साल में पहली बार एशेज जीती थी.

कोनोर के नामांकन की घोषणा उनके पूववर्ती और श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने पिछले साल आम सालाना बैठक में की थी लेकिन कोविड-19 के कारण उन्हें पद संभालने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ा. कोरोना महामारी के कारण श्रीलंकाई पूर्व कप्तान का कार्यकाल दो साल तक बढ़ा दिया गया. क्लेयर ने उनकी जगह ली है. एमसीसी क्रिकेट के नियमों का संरक्षक है.

कोनोर इस समय इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक हैं. उन्हें साल 2009 में एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था.