David Warner बने ICC Player of the Month, महिलाओं में हेली मैथ्यूज को मिला खिताब
बीते महीने संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर ने अपने शानदार प्रदर्शन के बूते ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 चैंपियन बनने में अहम रोल निभाया.
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warne) को नवंबर महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है. वॉर्नर ने बीते महीने अपने शानदार खेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया है.
अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इस खिताब के लिए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ा. वहीं महिलाओं में वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाड़ी हेली मैथ्यूज आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब मिला. महिला क्रिकेट खिलाड़ी मैथ्यूज ने पाकिस्तान की अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर को मात दी.
डेविड वॉर्नर (David Warner) हाल ही में संपन्न टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 रन बनाए थे. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 12 चरण के मैच में भी प्लेयर आफ द मैच रहे थे, जिसमें उन्होंने 56 गेंद में नाबाद 89 रन बनाए थे.
वॉर्नर ने इस अवधि में चार टी20 मैचों में 209 रन बनाए. मैथ्यूज ने दूसरी बार नामांकन मिलने पर यह पुरस्कार जीता. वह जुलाई में भी पुरस्कार की दौड़ में थी जब उनकी कप्तान स्टेफनी टेलर विजेता रही थीं. मैथ्यूज ने 141 रन बनाये और 9 विकेट लिए. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में मिली जीत की वह सूत्रधार रहीं.
आईसीसी अपना प्लेयर ऑफ द मंथ वोटिंग के आधार पर चुनती है. वोटिंग पैनेल के एक सदस्य श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल आर्नोल्ड ने कहा, ‘डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी चिरपरिचित फॉर्म में लौटे और ऊपरी क्रम में उनका आक्रामकता शानदार थी.’
(इनपुट: भाषा)