हरभजन सिंह, जवगल श्रीनाथ बने MCC के स्‍थायी सदस्‍य, भज्‍जी बोले- मेरे लिए ये सम्‍मान की बात

हरभजन सिंह ने अभी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर संन्‍यास नहीं लिया है.

By India.com Staff Last Published on - October 20, 2021 6:14 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मेलिबोर्न क्रिकेट क्‍लब (Marylebone Cricket Club) की लाइफ टाइम सदस्‍यता मिलने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. भज्‍जी ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत बड़े सम्‍मान की बात है. मंगलवार को हरभजन सिंह और जवगल श्रीनाथ को आईसीसी के इस एलीट क्‍लब की लाइफ टाइम सदस्‍यता दिए जाने की घोषणा की गई थी.

Powered By 

हरभजन और श्रीनाथ उन 16 क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्‍हें इस साल एमसीसी की सदस्‍यता दी गई है. एमसीसी वो संस्‍था है जो क्रिकेट में नए नियम बनाती है. एमसीसी की सिफारिशों के आधार पर ही किसी भी नए नियम को क्रिकेट के खेल में आईसीसी लागू करती है.

भज्‍जी भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्‍यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं. वो 103 टेस्‍ट में भारत के लिए 417 विकेट निकाल चुके हैं. भज्‍जी अब भारतीय टीम में नहीं खेलते हैं. हालांकि अभी उन्‍होंने औपचारिक रूप से संन्‍यास की घोषणा नहीं की है. इस साल वो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्‍सा थे.

जवगल श्रीनाथ की बात की जाए तो वो 90 के दशक मे भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज थे. वो 50 ओवरों के क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट निकलाने वाले गेंदबाज रहे. उन्‍होंने 315 विकेट निकाले हैं.