ICC T20 Rankings: खत्‍म हुई शेफाली वर्मा की बादशाहत, स्‍मृति मंधाना नंबर-3 पर कायम

ICC T20 Rankings-Women: भारतीय महिला टीम को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज में (INDWvsAUSW) को 0-2 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

By India.com Staff Last Published on - October 12, 2021 3:22 PM IST

ICC T20 Rankings-Women: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम (INDWvsAUSW) को मिली 0-2 से शिकस्‍त के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप की ताजा रैंकिंग्‍ में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्‍लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को खासा नुकसान हुआ है. शेफाली वर्मा की बल्‍लेबाजों की श्रेणी में बादशाहत खत्‍म हो गई है. वो दूसरे स्‍थान पर खिसक गई हैं. ऑस्‍ट्रेलिया की बेथ मूनी अब नंबर-1 टी20 बल्‍लेबाज हैं. स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपनी शानदार बल्‍लेबाजी के चलते तीसरे स्‍थान पर अपनी जगह पर अभी भी जमी हुई है.

Powered By 

ऑस्‍ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ भारत का पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम को शिकस्‍त देकर सीरीज पर कब्‍जा कर लिया.

इस सीरीज के दौरान फ्लॉप रही शेफाली वर्मा के पास अब 726 रेटिंग प्‍वाइंट  हैं जबकि ऑस्‍ट्रेलिया की बेथ मूनी 754 अंक प्राप्‍त कर शीर्ष पर पहुंच गई हैं. स्‍मृति मंधाना के पास 709 अंक हैं.

बल्लेबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के दबदबा है. मूनी के अलावा कप्तान मेग लेनिंग (चौथे) और एलिसा हीली (छठे) भी शीर्ष 10 में शामिल हैं. न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स क्रमश: पांचवें और सातवें स्थान पर हैं.

भारत के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मूनी ने बाकी दो मैचों में 34 और 61 रन की पारियां खेली जिससे आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. मूनी को शुरुआत में टीम में जगह नहीं दी गई लेकिन राशेल हेन्स के चोटिल होने बाद उन्हें विकल्प के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया.

मूनी की टीम की साथी सोफी मोलिन्यु को भी नवीनतम रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है. वह 12 स्थान की लंबी छलांग के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही हैं. सोफी ने श्रृंखला में 5.60 की इकोनॉमी दर से तीन विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम अंतिम दो मैचों में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.

दो पारियों में पांच विकेट के साथ श्रृंखला की सबसे सफल गेंदबाज रही भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. एशलेग गार्डनर आलराउंडरों की सूची में दसवें स्थान पर हैं. वह आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहीं.

तीन मैचों में तीन विकेट और 23 रन बनाने वाली जॉर्जिया वेयरहैम 14 स्थान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ 48वें स्थान पर पहुंच गई हैं.