ICC T20 Rankings: शेफाली वर्मा नंबर-1 पर बरकरार, दीप्ति शर्मा को ऑलराउंडर्स की श्रेणी में हुआ फायदा
ICC T20 Rankings: शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के अलावा स्मृति मंधाना भी शीर्ष महिला क्रिकेटर्स में शुमार है.
ICC Women T20 Rankings: आईसीसी ने मंगलवार को महिला क्रिकेट की ताजा टी20 रैंकिंग जारी की. खासबात ये है कि भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने नंबर-1 पर अपनी जगह मजबूती से पक्की कर रखी है. ऑलराउंडर्स की श्रेणी में दीप्ति शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो चौथे नंबर की खिलाड़ी बन गई है. स्मृति मंधाना में टॉप लिस्ट में ज्यादा पीछे नहीं हैं. वो अपने शानदार खेल के दम पर तीसरे स्थान पर हैं.
भारतीय टीम को 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंगारू टीम के खिलाफ उतरना है. ऐसे में आने वाले दिनों में टीम इंडिया के प्रदर्शन और उनकी रैंकिंग में और भी सुधार देखा जा सकता है.
ताजा महिला टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ऑलराउंडरों की श्रेणी में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं. शेफाली 759 रैंकिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) दूसरे जबकि भारतीय टी20 टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना (716) तीसरे स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग 709 अंक के साथ चौथे जबकि सोफी एक स्थान के फायदे से 689 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं. सोफी ने होव में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 रन बनाने के अलावा 26 रन देकर दो विकेट भी चटकाए. इस प्रदर्शन की बदौलत वह आलराउंडरों की सूची में भी एक स्थान के फायदे से इंग्लैंड की नताली स्किवर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं.
आलराउंडरों की सूची में भारत की दीप्ति शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और ये क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर तीन स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गई हैं.
बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली तीन स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई है. गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेगान शुट दो स्थान चढ़कर दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ही जेस योनासेन भी एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं.
भारत की दीप्ति शर्मा भी छठे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि पूनम यादव आठवें स्थान पर बरकरार हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली हेली मैथ्यूज सात स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 15 में पहुंच गई हैं.