INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ सम्मानजनक लक्ष्य सेट करने से चूका भारत, मिताली राज बोली-गलतियों से सीखेगी टीम
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारत की महिला टीम मेहज 134 रन ही बना पाई. भारत महिला विश्व कप में अबतक खेले चार में से दो ही मुकाबले जीता है.
महिला विश्व कप 2022 (ICC Women World Cup 2022) के अपने चौथे मुकाबले में भारत को इंग्लैंड (India Women vs England Women) से चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय महिला टीम महज 134 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में इग्लिश टीम ने 32वें ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया. हार पर कप्तान मिताली राज ने कहा कि शीर्ष क्रम की बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में वे जल्द ही अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगी.
मिताली ने मैच के बाद कहा, ‘‘निश्चित तौर पर शीर्ष क्रम में हम साझेदारी नहीं कर पाए, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हमने 200 से अधिक रन बनाने के बारे में सोचा था और अगर ऐसा होता तो कोई भी टीम इस मैच को जीत सकती थी.’’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मुकाबले के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक मैच में क्षेत्ररक्षण इकाई के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि हम इसे जारी रखेंगे. बल्लेबाजी चिंता की बात है लेकिन अगले मैच में हम इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे, हमें ऐसी टीम के खिलाफ खेलना है जो अभी तक किसी से नहीं हारी है.’’
झूलन भी मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मिताली से सहमत दिखीं. ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हां इस समय हमारा शीर्ष क्रम उस तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है जैसा हमने उम्मीद की थी लेकिन मुझे यकीन है कि हमें इसे लेकर सकारात्मक रहना होगा क्योंकि अतीत में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.’’