Allan Border का सुझाव, चोटिल David Warner की जगह ये ऑलराउंडर कर सकता है पारी की शुरुआत

Cricket News in Hindi: एलन बोर्डर ने पहले टेस्‍ट के लिए संभावित ओपनिंग जोड़ी को लेकर विस्‍तार में अपनी राय रखी।

By Cricket Country Staff Last Updated on - December 9, 2020 5:59 PM IST

Cricket News in Hindi: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) ने कहा कि भारत के खिलाफ (India vs Australia) शुरूआती टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी का सामना कर रही उनकी टीम के लिए अनुभवी शॉन मार्श (Shaun Marsh) सलामी बल्लेबाज के विकल्प हो सकते है।

ICC T20 Rankings: टॉप-3 में पहुंचे KL Rahul, टॉप-5 गेंदबाजों में एडम जम्‍पा, Virat Kohli को भी हुआ फायदा

दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से दिन-रात्रि प्रारूप में एडीलेड में खेला जाएगा। अनुभवी डेविड वार्नर (David Warner) चोट के कारण पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जबकि युवा पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में ‘कनकशन’ का शिकार हो गये थे। हेलमेट से गेंद टकराने के बाद शुरूआती मैच में उनका खेलना संदिग्ध है। जो बर्न्स (Joe Burns) के लय में नहीं होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ गयी है।

Powered By 

Parthiv Patel Retirement: रणजी खेलने से पहले मिला भारत के लिए डेब्‍यू का मौका, कुछ ऐसा रहा Parthiv Patel का सफर

बार्डर ने कहा कि मार्नुस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और मार्क्स हैरिस इस भूमिका को निभा सकते है लेकिन शानदार लय में चल रहे 37 साल के शॉन मार्श भी बेहतर विकल्प है।

बॉर्डर ने कहा, ‘‘ आप शीर्ष क्रम पर मार्नुस लाबुशेन को आजमा सकते है। उन्होंने दिखाया है कि वह नयी गेंद का सामना कर सकते है। शीर्ष क्रम में अनुभव की जरूरत को देखते हुए शॉन मार्श (Shaun Marsh) भी इस भूमिका को निभा सकते है। ’’

मार्श ने अक्टूबर (Cricket News in Hindi) के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए पिछली छह पारियों में तीन शतक के साथ एक अर्धशतक लगाया है।