Bio-Bubble को लेकर खुलकर बोले Ravi Shastri, आप पेट्रोल डालकर क्रिकेटर्स को नहीं चला सकते

रवि शास्‍त्री ने ऑस्‍ट्रेलिया को ऑस्‍ट्रेलिया में दो बार टेस्‍ट सीरीज हराना अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि करार दिया.

By India.com Staff Last Published on - November 8, 2021 7:29 PM IST

Ravi Shastri Opens up About Bio-Bubble Fatigue: भारत टीम के मुख्‍य को रवि शास्‍त्री का कार्यकाल इस टी20 विश्‍व कप के बाद खत्‍म हो रहा है. आगे राहुल द्रविड़ न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से इस भूमिका में नजर आएंगे. नामीबिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच से पहले रवि शास्‍त्री ने पहली बार टीम की हार पर खुलकर बात की. शास्‍त्री ने साफ तौर पर कहा कि लंबे समय तक बायो-बबल में रहने के कारण ही टीम की इस विश्‍व कप में दुर्गती हुई है. आगे आने वाले समय में टीम अच्‍छा प्रदर्शन करेगी.

Powered By 

रवि शास्‍त्री ने भारतीय टीम के कोच के तौर पर अपने आखिरी मैच से पहले स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “मैं कोई एस्‍क्‍यूज नहीं दूंगा. हमने अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेला. पूरी टीम बबल से परेशान थी. पिछले छह महीने से हम सभी बबल में हैं. सभी को आराम चाहिए होता है. आप पेट्रोल डालकर इन क्रिकेटर्स को चला नहीं सकते हैं. आईपीएल और टी20 विश्‍व कप 2021 के बीच में हमें थोड़ा आराम मिलना चाहिए था.”

रवि शास्‍त्री ने आगे कहा, “हम पिछले दो साल से बायो-बबल में खेल रहे हैं. ऐसे माहौल में आप काफी ग्रिल हो जाते हो. मैं इस उम्र में खुद बायो-बबल से परेशान हूं. कुछ समय बाद ये खिलाड़ी भी खुद-ब-खुद ही कहने लगेंगे कि बस करो, मुझे बस इससे बाहर जाने दो.”

रवि शास्‍त्री से उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्‍धि के बारे में पूछा गया. इसपर भारतीय कोच ने कहा,  “मेरे लिए सबसे बड़ा काम इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में लीड प्राप्‍त करना और  ऑस्‍ट्रेलिया को उन्‍हीं की सरजमीं पर दो बार टेस्‍ट सीरीज हराना है. 70 साल में कोई एशियाई देश ऐसा नहीं कर पाया था जो इस टीम ने करके दिखाया.”