IND vs SA: Omicron का पड़ सकता है असर, 3 के बजाय इतने मैचों की होगी टेस्ट सीरीज!
IND vs SA, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है, लेकिन Omicron की वजह से टूर्नामेंट पर खतरा मंडराते नजर आने लगा है.
India vs South Africa: भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे पर कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का असर पड़ सकता है. दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है, लेकिन BCCI सूत्र के मुताबिक यह दौरा एक हफ्ते के लिए टाला जा सकता है. ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि टेस्ट शृंखला में मुकाबलों की संख्या घटाकर तीन से दो किया जा सकता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सीरीज को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का अनुरोध करके कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. अगर टेस्ट सीरीज से एक मैच हटाया जाता है, तो बीसीसीआई अगले साल साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने का समझौता कर सकता है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, “हम सीरीज को एक सप्ताह आगे बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं. ऐसा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते किया जा सकता है. हमें भारत सरकार की स्वीकृति का इंतजार है. दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड एक दूसरे के संपर्क में हैं और हर पहलू पर चर्चा कर रहे हैं. क्रिकेटर्स का स्वास्थ और उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है.”
टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली ने बोर्ड से तस्वीर साफ करने की मांग की है. कोहली ने कहा, ‘‘आप जितना जल्दी संभव हो इस मामले में स्पष्टता चाहते हो, इसलिए हमने टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है. बेशक राहुल भाई (द्रविड़) ने समूह के भीतर बातचीत शुरू की है जो काफी महत्वपूर्ण है.”
विराट कोहली ने आगे कहा, “हमारा ध्यान टेस्ट मैच से नहीं भटकेगा लेकिन साथ ही आप स्पष्टता चाहते हो और आप ऐसी स्थिति में होना चाहते हो, जहां आपको पता होना चाहिए कि असल में क्या हो रहा है. हम बोर्ड से बात कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि एक या दो दिन में या बहुत जल्दी तस्वीर साफ हो जाएगी कि क्या चल रहा है.’’