IND vs WI: West Indies की ODI टीम का ऐलान, 29 महीनों बाद Kemar Roach की वापसी

भारत के खिाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में केमार रोच की 29 महीनों बाद वापसी हुई है. रोच ने अगस्त 2019 में आखिरी वनडे मुकाबला खेला था.

By India.com Staff Last Published on - January 27, 2022 12:20 PM IST

India vs West Indies, West Indies ODI squad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसके लिए मेहमान टीम ने टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) और युवा हरफनमौला एन बोनेर (Nkrumah Bonner) को एक दिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है. आयरलैंड के खिलाफ शृंखला हारने वाली कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम में छह बदलाव किए हैं.

Kemar Roach ने साल 2019 में खेला था आखिरी वनडे मैच

Powered By 

केमार रोच ने 2019 में आखिरी वनडे खेला था, जिसके बाद कोई लिस्ट ए मैच नहीं खेला. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हैंस ने मुख्य चयनकर्ता का पदभार संभालने के बाद उनकी वापसी कराई है. रोच के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज बोनेर और सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की टीम में वापसी हुई है. किंग ने आखरी वनडे 2020 में खेला था. रोच अब तक 92 वनडे में 124 विकेट ले चुके हैं.

अहमदाबाद में वनडे सीरीज, कोलकाता में टी20 मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे सीरीज के सभी मैच खेले जाएंगे, जबकि टी20 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डंस में 16, 18 और 20 फरवरी को आयोजित होंगे. यह सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा है और वेस्टइंडीज को अंक लेकर शीर्ष सात में शामिल होने का मौका मिलेगा ताकि 2023 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर सके.

India ODI squad:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

India T20I squad:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर, आवेश खान, हर्षल पटेल.

West Indies ODI squad:

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.