×

T Natarajan Tested Covid-19 Positive: टी नटराजन को हुआ कोरोना, आज दिल्‍ली के खिलाफ होना है हैदराबाद का मैच

T Natarajan Tested Covid-19 Positive: टी नटराजन को फिलहाल एकांतवास में भेज दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Sep 22, 2021, 03:33 PM (IST)
Edited: Sep 22, 2021, 03:33 PM (IST)

T Natarajan Tested Covid-19 Positive : सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुधवार को एक बुरी खबर आई. टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नटराजन को टीम से अलग कर एकांतवास में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि टी नटराजन के करीबी संपर्क में आए छह क्रिकेटर्स क पता लगाया गया है. सभी को फिलहाल अलग कर दिया गया. सनराइजर्स हैदराबाद को आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ आईपीएल के 33वें मैच में उतरना है. अभी यह साफ तौर पर नहीं बताया गया है कि ये मैच होगा या नहीं.

TRENDING NOW

बता दें कि इससे पहले भारत में हुए आईपीएल 2021 के मुकाबलों के दौरान भी बायोबबल में कोरोना वायरस का प्रवेश हो गया था. इसके बाद टूर्नामेंट को बीच में ही स्‍थगित करना पड़ा था. अब यूएई में भी बायोबबल में इसी तरह की चूक होना बड़ी चिंता का विषय है. अगर आने वाले दिनों में ऐसे ही कोरोना संक्रमण के मामले आते रहे तो टूर्नामेंट को स्‍थगित भी करना पड़ सकता है.