IPL 2021 Final CSK vs KKR: MS Dhoni ने छोड़ा आसान सा कैच, Venkatesh Iyer ने भुनाया मौका- VIDEO देखें

आईपीएल के फाइनल मैच में एमएस धोनी ने वेंकटेश अय्यर का बहुत ही आसान सा कैच टपका दिया.

By India.com Staff Last Published on - October 15, 2021 11:13 PM IST

क्या आप भरोसा कर सकते हैं कि दुनिया के महान विकेटकीपर में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) विकेट के पीछे कोई आसान सा कैच छोड़ सकते हैं. धोनी जो अनहोनी को होनी करने में माहिर हैं वे भी गलतियां कर सकते हैं. आईपीएल के फाइनल मैच में धोनी से यह गलती देखने को मिली.

Powered By 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी का दूसरा ही ओवर था और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की गेंद पर धोनी ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का एक बेहद आसान सा कैच टपका दिया. अय्यर ने अभी खाता भी नहीं खोला था. यह उनकी पारी की दूसरी ही गेंद थी. अय्यर ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और उन्होंने 32 गेंदों में 50 रन ठोककर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

हेजलवुड के ओवर की यह तीसरी गेंद थी. हेजलवुड ने बाउंसर फेंका था. अय्यर ने गेंद को कट करना चाहा लेकिन वह बल्ले का बाहरी किनारा चूमती हुई धोनी की ओर गई. अय्यर और केकेआर की धड़कने तेज थीं. लेकिन धोनी इस बार गेंद को अपने दस्तानों में समा नहीं पाए. यह आसान सा कैच छोड़कर वह भी हैरान दिखे और इसकी चिंताएं उनके चेहरे पर साफ देखी जा रही थीं.

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए फाफ डुप्लेसिस (86) की बेहतरीन पारी की बदौलत कोलकाता के सामने 193 रन का विशाल लक्ष्य रखा है. फाफ के अलावा इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ (32), रॉबिन उथप्पा (31) और मोईन अली (37) रनों की उम्दा पारी खेली.

इसके जवाब में केकेआर ने पहले विकेट के लिए 91 रन जरूर जोड़े लेकिन वेंकटेश अय्यर (50) के आउट होने के बाद उसकी विकेटों की झड़ी लग गई है और अब वह मुश्किल में नजर आ रही है. अय्यर के अलावा शुबमन गिल (51) रन बनाकर आउट हुए.