IPL 2021- मेरे लिए Harshal Patel हैं इस सीजन के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: Gautam Gambhir
हर्षल पटेल इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने IPL में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) का इस सीजन का सफर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की हार के साथ थम गया. इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी शानदार बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है. वह हर मैच में हर मोर्चे पर बैंगलोर को विकेट दिलाते नजर आए.
हालांकि सोमवार को एलिमिनेटर मैच में हर्षल पटेल (Harshal Patel) की शानदार बॉलिंग के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उसे हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (IPL 2021 Player of The Tournament) करार दिया है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके गंभीर ने पटेल के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, ‘इस गेंदबाज ने आरसीबी को हर मुश्किल वक्त में विकेट निकाल कर दी है. वह चाहें मिडल ओवर हों या फिर डेथ ओवर हर्षल ने विराट कोहली को कभी निराश नहीं किया.’
गंभीर क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो के एक खास चैट शो में चर्चा कर रहे थे. गंभीर ने कहा एलिमिनेटर में भले आरसीबी केकेआर से हारकर बाहर हो गई लेकिन हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आज भी शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने पारी के 5वें ओवर में तब विकेट निकालकर दिया, जब उससे एक ओवर पहले गारटन को 15 या 20 रन पड़े थे. इसके बाद उन्होंने मिडल ओवरों में भी एक उपयोगी विकेट निकाला.
हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस सीजन आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस सीजन कुल 32 विकेट अपने नाम किए हैं. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की है. इससे पहले ड्वेन ब्रावो ने साल 2013 में इतने ही विकेट अपने नाम किए थे.
39 वर्षीय गंभीर ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस लीग के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. आरसीबी के लिए उन्होंने अकेले अपने दम पर दबाव झेलने का काम किया है. वह डेथ ओवरों में बेहतरीन बॉलिंग कर रहे थे. आरसीबी उनके जैसे गेंदबाज को लंबे समय से तलाश रही थी. उन्हें सलाम है, जो उन्होंने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया.’
गंभीर ने यह भी कहा कि अभी बाकी बचे 2 मैचों में कुछ खिलाड़ी और विकेट भी लेंगे और रन भी बनाएंगे. लेकिन उनके लिए अब यह मुद्दा नहीं है क्योंकि उनकी नजर में हर्षल पटेल ही इस सीजन के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हैं.