IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder List Updated: शिखर धवन से छिना नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल के नाम सर्वाधिक विकेट

IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder List Updated: आईपीएल 2021 के 45वें मैच में पंजाब ने कोलकाता पर जीत दर्ज की.

By India.com Staff Last Published on - October 2, 2021 9:36 AM IST

IPL 2021 Orange Cap Updated

Powered By 

खिलाड़ी पारियां रन
केएल राहुल 11 489
शिखर धवन 454
संजू सैमसन 452
फाफ डु प्‍लेसिस 453
रुतुराज गायकवाड़ 407

IPL 2021 Purple Cap Updated

खिलाड़ी पारियां विकेट
हर्षल पटेल 11 26
आवेश खान 11 18
जसप्रीत बुमराह 11 16
अर्शदीप सिह 10 16
मोहम्‍मद शमी 12 15

Orange Cap/ Most Run in IPL 2021

आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले मे पंजाब किंग्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को मात दी. मैन ऑफ द मैच बने पंजाब के कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) को इस जीत के साथ खासा फायदा हुआ है. 55 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल चार पायदान की छलांग लगाते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पहले से दूसरे स्‍थान पर धकेल दिया. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के धवन के पास 11 मैचों के बाद 454 रन हैं. वहीं, 11 मैचों में 452 रन बना चुके संजू सैमसन भी उनसे ज्‍यादा पीछे नहीं हैं.

Purple Cap/ Most Wicket in IPL 2021

आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने की बात की जाए तो इस मामले में हर्षल पटेल का मुकाबला फिलहाल किसी भी दूसरे गेंदबाज से नजर नहीं आता. पटेल ने 11 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं. दूसरे स्‍थान पर मौजूद दिल्‍ली के आवेश खान भी उनसे आठ विकेट पीछे हैं. अगर आखिरी मुकाबलों के दौरान कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ तो हर्षल पटेल का पर्पल कैप पर कब्‍जा करना लगभग तय ही नजर आता है. हालांकि टॉप-5 में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्‍मद शमी भी शामिल हैं.