IPL 2021, PBKS vs RR: निर्णायक ओवर में पंजाब से बना महज 1 रन, कप्तान KL Rahul बोले- इस हार को पचाना मुश्किल

IPL 2021, Punjab vs Rajasthan: पंजाब को अंतिम ओवर में सिर्फ चार रन की दरकार थी. उसके पास 8 विकेट शेष थे, लेकिन टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी.

By India.com Staff Last Published on - September 22, 2021 8:36 AM IST

Indian Premier League 2021, Punjab vs Rajasthan: आईपीएल-2021 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से मात दी. इस हार के साथ पंजाब सातवें पायदान पर खिसक चुकी है. इस टीम ने अब तक 9 में से सिर्फ 3 मुकाबले ही जीते हैं, जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा. पंजाब जीत के बेहद करीब थी, लेकिन इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा, जिससे कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) काफी निराश हैं.

पंजाब को अंतिम ओवर में सिर्फ चार रन की दरकार थी. उसके पास 8 विकेट शेष थे, लेकिन कार्तिक त्यागी द्वारा फेंके गए निर्णायक ओवर में सिर्फ एक रन बना सका और टीम ने 2 विकेट अलग से गंवा दिए.

Powered By 

इस हार के बाद केएल राहुल ने कहा, ‘‘इस हार को पचा पाना मुश्किल है. हमें दबाव से बेहतर तरीके से निपटने की जरूरत है. इस हार को पचा पाना मुश्किल है क्योंकि हमने अपनी पिछली गल्तियों से सबक नहीं सीखा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर क्षेत्ररक्षक के हाथों में नहीं पहुंची. लेकिन हमने गेंद से अंतिम ओवरों में अच्छी वापसी की.’’

कार्तिक त्यागी के (2/29) उम्दा गेंदबाजी के दम पर अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को दो रनों से हरा दिया है.


राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकट खोकर पंजाब को 185 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 183 रन ही बना पाई. राजस्थान की ओर से कार्तिक त्यागी ने दो विकेट लिए, जबकि चेतन सकारिया और राहुल तेवातिया ने एक-एक विकेट लिए.