IPL 2021, RCB vs SRH: आखिर क्यों विपक्षी खिलाड़ी की तारीफ को मजबूर हुए Virat Kohli?
IPL 2021, RCB vs SRH: विराट कोहली ने शानदार गेंदबाजी कर रहे युजवेंद्र चहल की तारीफ करने के अलावा सनराइजर्स के युवा गेंदबाज उमरान मलिक की भी सराहना की.
Indian Premier League 2021, Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल-2021 में 6 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के खिलाफ 4 रन से जीत दर्ज की. अंकतालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन सीजन के 52वें मुकाबले में उसे ऐसी टीम ने शिकस्ती दी, जो खुद 8वें स्थान पर मौजूद है. शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी निर्धारित ओवरों में 6 विकेट गंवाकर महज 137 रन ही बना सकी.
इस मुकाबले के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘‘देव (देवदत्त पडिक्कल) और मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) ने अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार किया था, लेकिन मैक्सवेल का रन आउट होना हमारे लिए महत्वपूर्ण लम्हा रहा. डिविलियर्स की मौजूदगी में आप हमेशा मैच में बने रहते हो लेकिन यह तभी संभव हो पाता है जब आप लय में हों.’’
उन्होंने कहा, ‘‘शाहबाज ने उस समय अहम पारी खेलकर हमें वापसी दिलाई. यह काफी करीबी मुकाबला रहा. कोई भी इसे जीत सकता था. सनराइजर्स ने धैर्य बनाए रखा और हमें जीत दर्ज करने से रोका.’’
हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आरसीबी के खिलाफ 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जिसके साथ वह आईपीएल-2021 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए. कोहली ने शानदार गेंदबाजी कर रहे युजवेंद्र चहल की तारीफ करने के अलावा सनराइजर्स के युवा गेंदबाज उमरान मलिक की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘‘चहल अब काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. ऐसा लगता है कि उसने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है. युवा खिलाड़ी (उमरान मलिक) को 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा. यहां से व्यक्तिगत खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखना अहम है.’’
बता दें कि प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी आरसीबी ने 13 में से 8 मैच जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी अगले दौर में प्रवेश करने वाली टीम हैं. अब प्लेऑफ से पहले 8 अक्टूबर को आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दुबई में अपनी तैयारियों को परखना है.