IPL 2022: Anil Kumble के मार्गदर्शन मिलना सौभाग्य की बात, RCB के खिलाफ खेलने को उत्सुक Rahul Chahar
IPL 2022: राहुल चाहर इस सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे. राहुल चाहर दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में कोचिंग को सौभाग्यशाली मानते हैं.
Indian Premier League 2022: आईपीएल-2022 में पंजाब किंग्स (Punjab King) 27 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मुंबई में खेलेगी. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने राहुल चाहर को इस साल मेगा नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी संस्करण में मुख्य कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) के मार्गदर्शन में खेलना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
राहुल चाहर ने एनएनआई से कहा, “अनिल सर की निगरानी में खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. जब से मैं बच्चा था, मैंने हमेशा उन्हें देखा, क्योंकि वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. एक गेंदबाज के तौर पर मुझे टेस्ट मैच खेलना पसंद है और मैं हमेशा उनसे सीखना चाहता था. आखिरकार मुझे उनके साथ काम करने और उनके अनुभव से सीखने का मौका मिला है.
आईपीएल 2022 मुंबई और पुणे में होगा. राहुल ने कहा कि स्पिनरों के लिए दूसरी पारी के दौरान ओस के कारण गेंदबाजी करना वास्तव में चुनौतीपूर्ण होगा. चाहर ने कहा, “दूसरी पारी के दौरान सभी स्पिनरों के लिए गेंदबाजी करना वास्तव में चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि मुंबई में ओस हमेशा फैक्टर रहता है, खासकर शाम को. जहां तक वानखेड़े की पिच की बात है तो हम वहां पिछले दो साल से नहीं खेल रहे हैं, लेकिन मुझे वहां और डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil stadium) में आईपीएल से पहले खेलने का अनुभव है. इसलिए मैं अपने अनुभव का उपयोग करने और अपनी टीम की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा.”
स्पिनर ने कहा, “मैं वास्तव में आरसीबी के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि वो हमेशा मेरे लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहे हैं. इस साल भी उनके पास विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जैसे कुछ विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं, इसलिए यह वास्तव में रोमांचक और चुनौतीपूर्ण भी होगा.”