IPL 2022 Auction: इस बार नीलामी में होगा नया नियम 'साइलेंट टाई ब्रेकर', जानें- कैसे होगी खिलाड़ियों की नीलामी
शनिवार और रविवार को होने वाली आईपीएल में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी की जो प्रक्रिया है. उसे आसानी के साथ इन 14 प्वॉइंट्स में समझें.
IPL 2022 Auction Rules: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए शनिवार और रविवार को खिलाड़ियों की मेगा नीलामी (IPL Auction) आयोजित होने जा रही है. सुबह 11 बजे से ही नीलामी के इस मंच का लाइव टेलीकास्ट (IPL Auction Live Telecast) होगा. इस बार इस लीग में 8 की बजाए कुल 10 टीमें भाग लेंगी. बीसीसीआई ने हाल ही में दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजराज टाइटन्स (GT) को इस लीग से जोड़ा है. इस बार BCCI ने इस नीलामी प्रकिया में नया नियम साइलेंट टाई ब्रेकर भी जोड़ा है. जानें क्या है यह नया नियम और इससे खिलाड़ियों और फ्रैंचाइजियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव…
पुरानी 8 टीमों जहां अपनी योजनाओं के मुताबिक अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वहीं गुजरात और लखनऊ ने भी बीसीसीआई की मंजूरी के बाद कुछ खिलाड़ियों को नीलामी से पहले ही अपने साथ जोड़ लिया है. इस दो दिन के नीलामी कार्यक्रम में कुल 590 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
संभव है यह आईपीएल में इस बार अंतिम नीलामी हो क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसे खत्म करने की योजना बना रहा है. ज्यादातर फ्रैंचाइजियां अपने स्थाई कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करने के मूड में नहीं हैं. शनिवार से शुरू हो रही इस नीलामी की ये 15 बातें खास हैं. एक नजर में यहां जानें….
1. नीलामी का शहर: बेंगलुरु
2. नीलामी की जगह: आईटीसी गार्डेनिया
3. नीलामी का समय: दोपहर 12 बजे
4. नीलामी की तारीख: 12 और 13 फरवरी (शनिवार और रविवार)
5. कुल टीमें: 10 ये हैं- चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदरबाद (SRH), गुजरात टाइटन्स (GT), लखनऊ सुपरजायंट (LSG)
6. नीलामी के लिए कुल राशि: प्रत्येक फ्रैंचाइजी के लिए 90 करोड़ रुपये यानी कुल 900 करोड़ रुपये, जिनमें से सभी टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने में कुछ हिस्सा खर्च कर चुकी हैं.
7. प्रत्येक फ्रैंचाइजी द्वारा खर्च की जाने वाली न्यूनतम राशि: 90 करोड़ रुपये में से 67.5 करोड़ रुपये
8. टीम में खिलाड़ियों की संख्या: न्यूनतम खिलाड़ी- 18, अधिकतम खिलाड़ी- 25
9. बेस प्राइस के स्लैब: दो करोड़ रुपये, डेढ़ करोड़ रुपये, एक करोड़ रुपये, 75 लाख रुपये, 50 लाख रुपये, 40 लाख रुपये, 30 लाख रुपये, 20 लाख रुपये.
10. नीलामी के लिए खिलाड़ियों की संख्या: 229 कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय), 354 अनकैप्ड (घरेलू), सात आईसीसी असोसिएट देशों से
11. शनिवार को लगने वाली बोली की प्रक्रिया: पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जबकि दूसरे दिन ‘बचे हुए खिलाड़ियों को चुनने’ की ‘त्वरित प्रक्रिया.’
12. बनेगी विश लिस्ट: ‘त्वरित प्रक्रिया’ में फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों की ‘विश-लिस्ट’ रखेंगी जिन्हें वे नीलामी में चाहते हैं.
13. ‘राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड्स’: इस बार कोई आरटीएम कार्ड उपलब्ध नहीं होगा.
14: ‘साइलेंट टाई-ब्रेकर’ का विचार: जब दो टीमें ‘टाई’ होंगी और खिलाड़ी की बोली के लिए अपनी सारी राशि लगा देंगी, तो वे अंतिम ‘बंद’ बोली राशि जमा कर सकती हैं और जिसकी बोली ज्यादा होगी, उसे खिलाड़ी मिल जाएगा. बोली की अतिरिक्त राशि बीसीसीआई के पास जमा की जाएगी और वह 90 करोड़ की राशि का हिस्सा नहीं होगी. यह प्रक्रिया दोहराई जा सकती है, जब तक एक टीम खिलाड़ी हासिल नहीं कर लेती.
(इनपुट: भाषा)