कौन है Yash Dayal जिसपर IPL Auction में गुजरात टाइटंस ने लगा दी 3.2 करोड़ की बोली ?
यश दयाल मौजूदा वक्त में भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कैंप का हिस्सा हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले यश दयान को अपनी टीम से जोड़ने के लिए कई टीमों में होड़ लग गई.
IPL 2022 Auction: आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले यश दयान (Who is Yash Dayal) को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर अपने साथ जोड़ लिया है. यश दयान का नाम शायद ही किसे ने सुना होगा. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इस अनजान खिलाड़ी को खरीदने को लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच मारामारी क्यों देखने को मिली. सभी टीमें अपनी पूरी तैयारी के साथ ऑक्शन में बैठी हैं. दूसरे दिन लंच के बाद अधिकांश फ्रेंचाइजियों की राशि खत्म होने को है. ऐसे में यूपी के इस लड़के में विभिन्न टीमों ने कुछ तो देखा ही होगा जो यश को अपने साथ जोड़ने के लिए उन्हें मजबूर कर रहा है. आइये हम आपको इस खिलाड़ी की काबिलियत के बारे में बताते हैं.
टीम इंडिया को नेट्स में करा रहे हैं गेंदबाजी
महज 25 साल के यश दयाल (Yash Dayal) बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. जो अच्छी खासी स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की कला उन्हें बेहद खास बना देती है. यही वजह है कि वो भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा एंड कंपनी को नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए बुलाए गए. यश अभी भी भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं.
कई आईपीएल टीमों के ट्रायल कैंप का रहे हैं हिस्सा
यश दयान (Yash Dayal) लंबे समय से आईपीएल में मौका पाने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है वो कई टीमों के ट्रायल कैंप का हिस्सा रह चुके हैं. यश ने कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रायल दे चुके हैं. बाएं हाथ से गेंदबाजी करना और 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को बनाए रखना उन्हें बेहद खास बनाती है.