ब्रेंडन मैक्कुलम छोड़ने जा रहे हैं KKR का साथ, IPL फ्रेंचाइजी को दी इसकी जानकारी
बीते दिनों श्रेयस अय्यर ने यह खुलासा किया था कि टीम के कोच और सीईओ का टीम चयन में काफी ज्यादा दखल रहता है. ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) इससे खासे निराश थे.
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मुख्य को ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) फ्रेंचाइजी के साथ लंबे रिश्तें के बाद अब उनका साथ छोड़ने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो मैक्कुलम का इंग्लैंड की टीम का मुख्य कोच बनना लगभग तय है. केवल औपचारिकताएं ही बाकी रह गई हैं. यही वजह है कि अब उन्हें अपनी नई जिम्मेदारियों को देखते हुए केकेआर के साथ पारी को समाप्त करना होगा. इंडियन एक्सप्रेस अखबार की खबर के मुताबिक ब्रेंडन मैक्कुलम ने इंग्लैंड की टीम का मुख्य कोच बनने के संबंध में केकेआर फ्रेंचाइजी और टीम के अन्य सदस्यों को जानकारी दे दी है. इससे पहले बीसीसी की तरफ से भी बताया गया था कि न्यूजीलैंड का यह विस्फोटक बल्लेबाज इंग्लैंड का नया मुख्य कोच बनने की रेस में टॉप पर है.
बीते साल इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज में 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. यही वजह है कि इंग्लिश टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड की छुट्टी कर दी गई. हालांकि कार्यवाहक कोच के नेतृत्व में टीम वेस्टइंडीज दौरे पर भी हारकर आई. इसके बाद जो रूट को इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान पद से हटा दिया गया.
आईपीएल के पहले सीजन के दौरान ब्रेंडन मैक्कुलम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में 158 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. केकेआर के अलावा वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को भी कोचिंग दे चुके हैं. हालांकि एक देश की राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने का मैक्कुलम का यह पहला मौका होगा.
न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने साल 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. यह आज तक भी खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे तेज टेस्ट शतक है.