आईपीएल मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी, Andrew Symonds की याद में फैंस इमोशनल
IPL 2022, CSK vs GT: चेन्नई और गुजरात के बीच सीजन का 62वां मैच खेला गया, जिसमें खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे. ऐसा एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की याद में किया गया.
Indian Premier League 2022, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 15 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में सीजन का 62वां मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमें बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरीं. सभी फैंस इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों खिलाड़ियों ने अपने बाजू पर इस काली पट्टी को बांधा.
कार एक्सीडेंट में Andrew Symonds का निधन
दरअसल मैच से कुछ घंटों पहले एक दुखद खबर आई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया, जिनकी याद में दोनों टीमों ने काली पट्टी बांधने का फैसला लिया. मैच के दौरान स्क्रीन पर एंड्रयू साइमंड की तस्वीर स्क्रीन पर आई, जिसने सभी को इमोशनल कर दिया.
साइमंड्स आईपीएल में भी खेले थे. पहले वह उस डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे जो अब बंद हो चुकी है और फिर मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे. चार्जर्स के लिये खेलते हुए उन्होंने 2008 में शुरूआती चरण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंद में 117 रन की नाबाद पारी खेली थी. एंड्रयू साइमंड्स महज 46 वर्ष के थे. इस आल राउंडर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
चेन्नई ने दिया 134 रन का टारगेट गुजरात ने 7 विकेट से जीता मैच
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 133/5 का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने 53, जबकि एन जगदीशन ने नाबाद 39 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी को सर्वाधिक 2 विकेट हाथ लगे.
इसके जवाब में गुजरात ने 5 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली. बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे रिद्धिमान साहा ने नाबाद 97 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से पथिराना ने 2 और मोईन अली ने 1 विकेट अपने नाम किया.