IPL 2022- अहमदाबाद की सड़कों पर जीत का जश्न मनाएगी गुजरात टाइटन्स, सड़कों पर निकलेगा विजय जुलूस

गुजरात की इस फ्रैंचाइजी ने अहमदबाद पुलिस से अपने विजय जुलूस की इजाजत मांगी है और पुलिस ने इसके अरेंजमेंट शुरू कर दिए हैं.

By India.com Staff Last Published on - May 30, 2022 5:27 PM IST

पहली बार आईपीएल में उतरी गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. यह टीम अब अपनी जीत का जश्न फैन्स के साथ मिलकर मनाने को तैयार है. अब से कुछ देर में गुजरात की टीम अहमदाबाद के उस्मानपुर रिवरफ्रंट रोड से अपना रोड शो शुरू करेगी, जिसमें भारी तादाद में फैन्स भी मौजूद होंगे. टीम मैनेजमेंट ने इस रोड शो के लिए पुलिस से पहले ही इजाजत ले ली थी और पुलिस ने उस्मानपुर रिवरफ्रंट रोड से लेकर विश्वकुंज रिवरफ्रंट तक विजय जुलूस निकालने की इजाजत दे दी है.

Powered By 

गुजरात की इस ऐतिहासिक जीत में उसके कप्तान हार्दिक पांड्या का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से 487 रन बनाए और कुल 8 विकेट भी अपने नाम किए. फाइनल मैच में पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 17 रन लेकर 3 विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी में 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

शहर की पुलिस के मुताबिक, गुजरात टाइटन्स से इस जीत के बाद सोमवार को रोड शो की इजाजत मांगी थी. टाइटन्स की टीम के चीफ ऑपरेंटिंग ऑफिसर (COO) अरविंद सिंह ने पुलिस से यह इजाजत मांगी, जिसे कुछ देर बाद ही हरी झंडी मिल गई. गुजरात की टीम अपनी टीम बस में एक घंटे के लिए सड़क पर फैन्स का अभिवादन स्वीकार करने के लिए रोड पर निकलेगी.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1531217669609103360?s=20&t=g3WsE8c7bwPnsYu3CrGnvA

पुलिस ने तुरंत कुछ ट्रैफिक के रूट में परिवर्तन कर इस रोड शो को आयोजित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया. गुजरात की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फैन्स के साथ इस रोड शो की जानकारी साझा की है.

बता दें गुजरात की इस जीत में इस सीजन डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, कप्तान हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, राशिद खान जैसे खिलाड़ियों ने शानदार योगदान दिया.