IPL 2022, LSG vs CSK: MS Dhoni ने रच दिया इतिहास, T20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

IPL 2022, LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तेजतर्रार पारी खेली. इसी के साथ माही ने इतिहास रच दिया है.

By India.com Staff Last Published on - March 31, 2022 10:13 PM IST

Indian Premier League 2022, Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शानदार फॉर्म में नजर आए. धोनी ने अपनी पारी शुरुआती दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. माही जब नाबाद वापस लौटे, तो उन्होंने 6 गेंदों में 16 रन बना लिए थे, जिसके 3 बाउंड्री शामिल थीं.

महेंद्र सिंह धोनी के नाम बड़ा रिकॉर्ड

Powered By 

धोनी ने इस छोटी सी पारी के साथ इतिहास रच दिया है. धोनी टी20 क्रिकेट में 7 हजार रन बनाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. वह टी20 क्रिकेट में 7 हजार रन पूरा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं. धोनी से पहले यह मुकाम, विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), सुरेश रैना (Suresh Raina) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) हासिल कर चुके हैं.

चेन्नई ने खड़ा किया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए. टीम को 28 के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ (1) के रूप में झटका लग चुका था, जिसके बाद रॉबिन उथप्पा ने मोईन अली के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की.

उथप्पा 27 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोईन अली ने 35 रन की पारी खेली. टीम ने 106 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से शिवम दुबे ने अंबाती रायडू के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े. शिवम दुबे ने 30 बॉल में 49 रन की पारी खेली, जबकि रायडू 27 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई की तरफ से आवेश खान, एंड्रू टाई और रवि बिश्नोई ने 2-2 शिकार किए.