IPL 2022- MI vs SRH: रोहित शर्मा बोले- हम जीत रहे थे दुर्भाग्य से टिम डेविड के रन आउट ने सब बदल दिया

आईपीएल के इस सीजन को मुंबई इंडियन्स हर हाल में भुलाना चाहेगी. आज सनराइजर्स हैदराबाद को हराने का उसके पास सुनहरा मौका था लेकिन मैच पकड़ में आने के बावजूद वह हार गई.

By India.com Staff Last Published on - May 18, 2022 12:17 AM IST

मुंबई इंडियन्स (MI) को मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 3 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम यहां 194 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आज उसके बल्लेबाज बेखौफ होकर खेल दिखा रहे थे. अंतिम पलों में मुंबई के हाथ से मैच दूर जाता दिख रहा था कि टिम डेविड ने टी. नटराजन के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़कर टीम को फिर वापस ला दिया. लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर वह रन आउट हो गए और मुंबई की सारी उम्मीदें धुल गईं. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी कि जीत सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य से टिम डेविड रन आउट हो गए.

Powered By 

कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अंतिम दो ओवर तक भी यही सोच रहे थे कि यह मैच हमारी मुट्ठी में है. उस रन आउट के होने तक हमें यही लग रहा था कि हम इस मैच में बने हुए हैं. अगर आपको आखिरी ओवर में भी 19 रन की दरकार है तो आप खुद पर भरोसा दिखाएंगे.’

मुंबई के कप्तान ने कहा, ‘लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को श्रेय जाता है, जिन्होंने अंत में अपनी नर्व्स को बखूबी संभाले रखा और यह मैच अपने नाम कर लिया.’

रोहित ने इस सीजन के आखिरी मैच पर बात करते हुए कहा, ‘हम यहां से अपनी एक आंख भविष्य पर रखते हुए कुछ नई चीजें करना चाहते हैं. हम चाहते थे कि कुछ खिलाड़ी दबाव में बॉलिंग करें लेकिन मैं मानता हूं कि उन्होंने बेहद शानदार बैटिंग की, जो यहां 193 रन बना दिए. लेकिन अंत में जिस ढंग से हम चीजों को वापस लाए वह शानदार था.’

उन्होंने कहा, ‘हम बॉल से शुरुआत से ही निरंतरता नहीं ला पाए लेकिन हमने बैट से शानदार कोशिश की और हम जीत के करीब आ गए लेकिन इसे अंजाम नहीं दे पाए. आखिरी मैच में भी हमारे लिए फॉर्म्यूला सिंपल है कि हम अपनी सभी बॉक्स को टिक करना चाहेंगे और जीत के साथ इस सीजन का अंत चाहेंगे.’