आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर उछला पंजाब, मुंबई का हाल बेहाल, ऑरेंज कैप में शिखर धवन भी उछले

आईपीएल में बुधवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियन्स तो कोई कमाल नहीं कर पाई लेकिन पंजाब किंग्स ने 6 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.

By India.com Staff Last Published on - April 14, 2022 8:57 AM IST

मुंबई इंडियन्स (MI) की टीम इस सीजन एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई है. बुधवार को उसका पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच था लेकिन उसे यहां भी लगतार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. इस बीच पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर अंकतालिका में भी तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. इस मैच से पहले वह 7वें स्थान पर थी. अब उसके बेहतर रन रेट के साथ 6 अंक हो गए हैं और उसने 4 पायदान की छलांग लगाई.

Powered By 

अंक तालिका में अब नजर डालें तो ताजा स्थिति यह है कि अब 10 में से 6 टीमों के पास 6-6 अंक हैं और पहले 6 पायदान पर वह रन रेट के लिहाज से मौजूद हैं, जबकि अन्य दो टीमों के 4-4 अंक हैं. इसके बाद अपने खिताब की रक्षा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 2 अंक हैं, जिसके चलते वह 9वें पायदान पर है और लगातार 5 मैच हार चुकी मुंबई इंडियन्स की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है.

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेट रनरेट
राजस्‍थान रॉयल्‍स 4 3 1 0 0 6 +0.951
कोलकाता नाइटराइडर्स 5 3 2 0 0 6 +0.446
पंजाब किंग्स 5 3 2 0 0 6 0.239
लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 0 0 6 +0.174
गुजरात टाइटंस 4 3 1 0 0 6 +0.097
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 3 2 0 0 6 +0.006
दिल्‍ली कैपिटल्‍स 4 2 2 0 0 4 +0.476
सनराइजर्स हैदराबाद 4 2 2 0 0 4 -0.501
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 5 1 4 0 0 2 -0.745
मुंबई इंडियंस 5 0 5 0 0 0 -1.072

आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप (IPL 2022 Orange Cap)

इस बीच बुधवार को मुंबई के खिलाफ 70 रन की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी ऊपर चढ़े हैं. अब 5 पारियों में उनके नाम 197 रन हो गए हैं और वह इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर आ चुके हैं. इस पारी से पहले धवन टॉप 5 बल्लेबाजों में भी शामिल नहीं थे. अब वह पहले स्थान पर मौजूद जोस बटलर (218) से सिर्फ 21 रन पीछे हैं.

  1. 218 रन- जोस बटलर (4 पारियां)
  2. 207 रन- शिवम दुबे (5 पारियां)
  3. 197 रन- शिखर धवन (5 पारियां)
  4. 194 रन- रॉबिन उथप्पा (5 पारियां)
  5. 188 रन- क्विंटन डी कॉक (5 पारियां)

आईपीएल 2022 पर्पल कैप (IPL 2022 Purple Cap)

पर्पल कैप की अगर बात करें तो इस मैच से पर्पल कैप के टॉप 5 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. पंजाब के राहुल चाहर से फैन्स को इस फेहरिस्त में ऊपर चढ़ने की आस थी लेकिन वह इस मैच में कोई विकेट अपने नाम नहीं कर पाए. हालांकि पंजाब के लिए 2 विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा और 4 विकेट झटकने वाले ओडियन स्मिथ अब कुल 6-6 विकटों के साथ क्रमश: 14वें और 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

  1. 11 विकेट- युजवेंद्र चहल (4 मैच)
  2. 10 विकेट – उमेश यादव (5 मैच)
  3. 10 विकेट – कुलदीप यादव (4 मैच)
  4. 10 विकेट- वनिन्‍दु हसरंगा (5 मैच)
  5. 8 किेकेट- टी नटराजन(4 मैच)