लखनऊ ने Points Table में पहले स्‍थान पर मारी बाजी, क्विंटन डी कॉक की Orange Cap लिस्‍ट में टॉप-5 में एंट्री

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 75 रन से मात दी. उधर, दूसरे मैच में राजस्‍थान ने बड़े लक्ष्‍य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्‍स को छह विकेट से हराया.

By India.com Staff Last Published on - May 8, 2022 8:50 AM IST

IPL Points Table Today आईपीएल 2022 में शनिवार को हुए दो मुकाबलों के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में काफी उठापटक देखने को मिली. लखनऊ सुपर जयंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 75 रन से करारी शिकस्‍त दी. इसके साथ ही. लखनऊ की टीम ने गुजरात को पहले स्‍थान से गिराते हुए शीर्ष पर कब्‍जा क लिया है. लखनऊ के पास अब गुजरात के बराबर ही 11 मैचों में आठ जीत हो गई हैं. हालांकि नेट रन रेट के मामले में वो हार्दिक पांड्या की टीम से काफी आगे हैं. उधर, 190 रन का लक्ष्‍य सेट करने के बावजूद पंजाब किंग्‍स को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने छह विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले के बाद अब मुंबई की टीम औपचारिक रूप से प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

प्‍वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table)

Powered By 

नंबर. टीम कुल मैच जीते हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
1 लखनऊ सुपर जायन्ट्स 11 8 3 0 16 +0.703
2 गुजरात टाइटन्स 11 8 3 0 16 +0.120
3 राजस्थान रॉयल्स 11 7 4 0 14 +0.326
4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 6 5 0 12 -0.444
5 दिल्ली कैपिटल्स 10 5 5 0 10 +0.641
6 सनराइजर्स हैदराबाद 10 5 5 0 10 +0.325
7 पंजाब किंग्स 11 5 6 0 10 -0.231
8 कोलकाता नाइट राइडर्स 11 4 7 0 8 -0.304
9 चेन्नई सुपर किंग्स 10 3 7 0 6 -0.431
10 मुंबई इंडियंस 10 2 8 0 2 -0.725

ऑरेंज कैप होल्‍डर लिस्‍ट (Orange Cap Holder List)

औरेंज कैप होल्‍डर लिस्‍ट में शनिवार हुए दो मैचों के बाद लखनऊ के क्विंटन डी कॉक की टॉप-5 में एंट्री हुई है. उन्‍होंने लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान 29 गेंदों पर 50 रन की अहम पारी खेली. कुल 618 रनों के साथ जोस बटलर ने पहले स्‍थान पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. अभिषेक शर्मा टॉप-5 से बाहर हो गए हैं.

  1. जोस बटलर (11 पारियों में 618 रन)
  2. केएल राहुल (11 पारियों में 451 रन)
  3. शिखर धवन (11 पारियों में 381 रन)
  4. डेविड वार्नर (8 पारियों में 356 रन)
  5. क्विंटन डी कॉक (11 पारियों में 344)

पर्पल कैप होल्‍डर लिस्‍ट (Purple Cap Holder List)

पर्पल कैप लिस्‍ट में इन दो मैचों के बाद वैसे तो कोई बदलाव नहीं हुआ है हालांकि युजवेंद्र चहल ने शनिवार को तीन विकेट निकाले. जिसकी मदद से अब उनके पास इस सीजन कुल 22 विकेट हो गए हैं. पर्पल कैप के लिए उन्‍होंने अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. दूसरे स्‍थान पर मौजूद कुलदीप अब उनसे चार विकेट पीछे हो गए हैं. युजी राजस्‍थान रॉयल्‍स के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं.

  1. युजवेंद्र चहल (11 मैचों में 22 विकेट)
  2. कुलदीप यादव (10 मैचों में 18 विकेट)
  3. कगिसो रबाडा (10 मैचों में 18 विकेट)
  4. टी नटराजन (9 मैचों में 17‍ विकेट)
  5. वनिन्‍दू हसरंगा (11 मैचों में 16 विकेट)