IPL 2022: रविवार को भिड़ी 4 टीमें लेकिन प्वॉइंट्स टेबल में हुआ सिर्फ एक मामूली बदलाव, पर्पल कैप में चहल के करीब हसरंगा

रविवार को आईपीएल में 2 मैच खेले गए लेकिन अंकतालिका के पहले 7 स्थानों में कोई बदलाव नहीं आया. हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले वनिंदु हसरंगा पर्पल कैप की लिस्ट में युजवेंद्र चहल के करीब पहुंच गए हैं.

By India.com Staff Last Published on - May 9, 2022 9:32 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को डबल हैडर मुकाबलों का दिन था. दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से टक्कर थी, जबकि दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मुकाबला था. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम यहां भी अपनी हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाई और यह उसकी लगातार चौथी हार है. इस सीजन उसने पहले दो मैच हारने के बाद लगातार 5 जीत दर्ज कर मजबूती से वापसी की थी. लेकिन पिछले 4 मैचों से लगातार हार ने अंकतालिका में उसकी हालत खराब कर दी है.

Powered By 

सनराइजर्स की टीम अभी भी 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मुकाबले से पहले भी चौथे पायदान पर थी और यहां दो अंक जुटाने के बाद भी वह चौथे पायदान पर ही है. हालांकि उसने नेट रन रेट और प्वॉइंट्स अपनी स्थिति मजबूत की है. अब उसके 14 अंक हो गए हैं. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को भी 91 रन के अंतर से हारकर अंकतालिका में कोई फर्क नहीं पड़ा है. वह इस मैच से पहले की ही तरह अभी भी 10 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है.

प्‍वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table)

नंबर. टीम कुल मैच जीते हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
1 लखनऊ सुपर जायन्ट्स 11 8 3 0 16 +0.703
2 गुजरात टाइटन्स 11 8 3 0 16 +0.120
3 राजस्थान रॉयल्स 11 7 4 0 14 +0.326
4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 7 5 0 14 -0.115
5 दिल्ली कैपिटल्स 11 5 6 0 10 +0.150
6 सनराइजर्स हैदराबाद 11 5 6 0 10 -0.031
7 पंजाब किंग्स 11 5 6 0 10 -0.231
8 चेन्नई सुपर किंग्स 11 4 7 0 8 -0.028
9 कोलकाता नाइट राइडर्स 11 4 7 0 8 -0.304
10 मुंबई इंडियंस 10 2 8 0 2 -0.725

ऑरेंज कैप होल्‍डर लिस्‍ट (Orange Cap Holder List)

ऑरेंज कैप की अगर बात करें तो यहां रॉयल्स के धांसू बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttle) के आसपास कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं हैं. बटलर इस फेहरिस्त में 618 रन बनाकर सबसे आगे हैं. हालांकि हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 73 रन ठोकने वाले बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉप 3 में एंट्री जरूर कर ली है. डेविड वॉर्नर भी भी टॉप 5 में बरकरार हैं.

  1. जोस बटलर (RR) (11 पारियों में 618 रन)
  2. केएल राहुल (LSG) (11 पारियों में 451 रन)
  3. फाफ डुप्लेसी (RCB) (12 पारियों में  389 रन)
  4. शिखर धवन (PBKS) (11 पारियों में 381 रन)
  5. डेविड वॉर्नर (DC) (9 पारियों में 356 रन)
  6. क्विंटन डी कॉक (LSG) (11 पारियों में 375)

पर्पल कैप होल्‍डर लिस्‍ट (Purple Cap Holder List)

पर्पल कैप की अगर बात करें तो रॉयल्स के युजवेंद्र चहल फिलहाल सबसे आगे हैं लेकिन उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने रविवार को 5 विकेट झटककर उनकी करीब आकर चुनौती पेश की है. अब हसरंगा के नाम 21 विकेट हो गए हैं और वह चहल से सिर्फ 1 ही विकेट पीछे हैं.

  1. युजवेंद्र चहल (RR) (11 मैचों में 22 विकेट)
  2. वनिंदु हसरंगा (RCB) (12 मैचों में 21 विकेट)
  3. कगिसो रबाडा (10 मैचों में 18 विकेट)
  4. कुलदीप यादव (DC)  (11 मैचों में 18 विकेट)
  5. टी नटराजन (10 मैचों में 17‍ विकेट)