IPL Qualifier 2 RR vs RCB Highlights: जोस बटलर का ताबड़तोड़ शतक, रॉयल अंदाज में राजस्थान को दिलाई फाइनल में एंट्री, अब गुजरात से खिताबी भिड़ंत

एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को हराकर क्वॉलीफायर 2 में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को राजस्थान रॉय्लस ने 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

By India.com Staff Last Published on - May 27, 2022 11:29 PM IST

Indian Premier League 2022 RR vs RCB Qualifier 2 LIVE: प्रसिद्ध कृष्णा (3/22) और ओब्ड मैककॉय (3/23) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज (Jos Buttler) जोस बटलर के तूफानी शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में एंट्री कर ली है. दूसरे क्वॉलीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बैटिंग करते हुए उसे 158 रन की साधारण सी चुनौती दी थी, जिसे बटलर की तूफानी बैटिंग ने और भी बौना बना दिया. राजस्थान ने उसे 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

Powered By 

बैंगलोर की ओर से (Rajat Patidar) रजत पाटीदार (58) के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया और इस तरह टीम का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना फिर अधूरा रह गया. आईपीएल के कुल 15 सीजन में यह 9वीं बार है, जब RCB प्लेऑफ तक पहुंची. वह तीन बार फाइनल में पहुंची लेकिन आज तक खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है.

इस सीजन कमाल की फॉर्म में चल रहे जोस बटलर का यह इस सीजन का चौथा शतक है. इससे पहले उन्होंने लीग स्टेज में 3 शतक अपने नाम किए थे. उन्होंने एक सीजन में 4 शतक लगाकर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

राजस्थान ने आज टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था. लेकिन एक बार फिर विराट कोहली (7), कप्तान फाफ डुप्लेसिस (25) और ग्लेन मैक्सवेल (24) जैसे स्टार खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए.

पिछले मैच के शतकवीर रजत पाटीदार (58) हाफ सेंचुरी जड़कर टीम का स्कोर दुरुस्त करने की कोशिश की लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें जोस बटलर के हाथों कैच कराकर मैच को अपने हाथ से बाहर जाने नहीं दिया. अंतिम 4 ओवर RCB के लिए अच्छे नहीं रहे और उसने इस दौरान 4 विकेट गंवाए और सिर्फ 26 रन ही जोड़ पाई. यहीं से उसकी लय बिगड़ गई और फिर राजस्थान ने उसे मैच में हावी होने का कोई मौका नहीं दिया.

दोनों टीमों का प्लेइंग XI:

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (C & WK), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओब्ड मैककॉय.

रॉयल चैलेंजर्स: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (WK), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.