IPL 2022: Jason Roy ने लिया लीग से नाम वापस, Gujarat Titans ने इस अफगान खिलाड़ी को साथ जोड़ा

IPL 2022, आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है. टीम ने जेसन रॉय के स्थान पर रहमानु्ल्लाह गुरबाज को अपने साथ जोड़ लिया है.

By India.com Staff Last Published on - March 9, 2022 7:42 PM IST

IPL 2022: इंडियन प्रमीयर लीग (IPL) की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने जेसन रॉय (Jason Roy) के स्थान पर रहमानु्ल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को अपने साथ शामिल कर लिया है. गुरबाज को 50 लाख के बेस प्राइज पर जोड़ा गया है, जिसके साथ वह फ्रेंचाइजी के तीसरे अफगान खिलाड़ी बने हैं. गुरबाज के अलावा इस टीम के लिए राशिद खान (Rashid Khan) और नूर अहमद (Noor Ahmad) भी खेलते दिखेंगे.

Rahmanullah Gurbaz के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर एक नजर

Powered By 

रहमानुल्लाह गुरबाज अफगानिस्तान के लिए 9 वनडे मैचों में 3 शतक की मदद से 428 रन बना चुके हैं, जबकि 20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में उन्होंने 3 फिफ्टी की मदद से 534 रन बनाए हैं.

बायो बबल में नहीं रहना चाहते जेसन रॉय

इस साल का आईपीएल लीग चरण मुंबई और पुणे में होगा और 26 मार्च से 29 मई तक चलने वाले टूर्नामेंट की अवधि के दौरान टीमें एक बार फिर बायो-बबल तक ही सीमित रहेंगी. 31 वर्षीय जेसन रॉय को गुजरात ने नीलामी में दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बायो बबल में लंबे समय तक रहने की चुनौती का हवाला देते हुए उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया.

Gujarat Titans Full Squad for IPL 2022:

हार्दिक पांड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुबमन गिल (8 करोड़), रहमानुल्लाह गुरबाज (50 लाख), मोहम्मद शमी (6.25 करोड़), लॉकी फर्ग्युसन (10 करोड़), अभिनव सदारंगनी (2 करोड़ 60 लाख), राहुल तेवतिया (9 करोड़ रुपये), नूर अहमद (30 लाख रुपये), आर. साई किशोर (3 करोड़ रुपये), डोमनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़), जयंत यादव (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.40 करोड़), यश दयाल (3.20 करोड़), दर्शन नालकंडे (20 लाख रुपये), अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये), रिद्धिमान साहा (1.9 करोड़), मैथ्यू वेड (2.4 करोड़ रुपये), गुरकीरत सिंह (50 लाख रुपये), वरुण एरॉन (50 लाख रुपये), प्रदीप सांगवान (20 लाख रुपये), साई सुदर्शन (20 लाख रुपये).