IPL 2022, RR vs RCB: आखिरी क्यों 'बेसबॉल' जैसा हेलमेट पहनकर क्रिकेट मैदान पर उतरते हैं Dinesh Karthik?

IPL 2022, RR vs RCB: दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाई. इस पारी के दौरान दिनेश कार्तिक के हेलमेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

By India.com Staff Last Published on - April 6, 2022 11:03 AM IST

IPL 2022, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का 13वां मैच मुंबई में खेला गया, जिसमें आरसीबी 4 विकेट से विजयी रहा. बैंगलोर की जीत में विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का अहम योगदान था, जिन्होंने 23 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के चलते कार्तिक को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

दिनेश कार्तिक ने याद दिलाया निदहास ट्रॉफी का फाइनल

Powered By 

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में दिनेश कार्तिक की इस पारी ने निदहास ट्रॉफी की याद ताजा करवा दी, जहां कार्तिक ने ही भारत को विजेता बनाया था. क्रिकेट फैंस शायद ही साल 2018 में आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक के उस छक्के को भूल सकें. इन दोनों ही पारियों में दिनेश कार्तिक की काबिलियत और उनका अनुभव देखने को मिला है.

दिनेश कार्तिक और उनका ‘हेलमेट’

अगर आप दिनेश कार्तिक के हेलमेट को देखें, तो इसे दूसरों से अलग पाएंगे. बेसबॉल-टाइप प्रोटेक्टर गार्ड के साथ यह हेलमेट सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है. दिनेश कार्तिक द्वारा इस हेलेमेट को पहनने की वजह सभी फैंस जानना चाहता हैं.

क्या हो सकती है दिनेश कार्तिक के अलग हेलमेट पहनने की वजह?

आपको बता दें कि खुद दिनेश कार्तिक ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन ये हेलमेट हल्के वजन के होते हैं, जो एक तकनीकी कारण हो सकता है. ऐसा नहीं है कि कार्तिक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली बार इस हेलमेट को पहनकर उतरे. इससे पहले भी कई बार वह इस हेलमेट के साथ उतर चुके हैं.

Kumar Sangakkara भी पहनते थे ऐसा ही हेलमेट

दिनेश कार्तिक के अलावा राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भी इस तरह के हेलमेट के साथ नजर आ चुके हैं. वहीं पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara), जेम्स टेलर (James Taylor) जैसे दिग्गज भी इसी हेलमेट को महत्व देते दिख चुके हैं.