IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोका गुजरात का अजेय अभियान, 8 विकेट से दी मात

गुजरात टाइटन्स की टीम सनराइजर्स की कंसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ 162 रन ही बना पाई. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इसे आसानी से अपने नाम कर लिया.

By India.com Staff Last Published on - April 12, 2022 12:01 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 8 विकेट से हराकर उसका अजेय अभियान आज रोक दिया. वह लगातार तीन मैच जीतकर यहां पहुंची थी लेकिन कप्तान केन विलियमसन (Kane .Williamson) की अर्धशतकीय पारी के बाद निकोलस पूरन की तेज तर्रार पारी के दम पर उसने गुजरात को यहां मात दी. यह उसकी लगातार दूसरी जीत है

Powered By 

विलियमसन ने 46 गेंद की पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्होंने अभिषेक शर्मा (42) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए राहुल त्रिपाठी (17) के साथ 40 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. बाकी कसर पूरन ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर पूरी कर दी.

गुजरात ने कप्तान हार्दिक पंड्या की नाबाद 50 रन की पारी से सात विकेट पर 162 रन बनाए थे. हैदराबाद ने 19.1 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बनाकर गुजरात को पहली बार हार का स्वाद चखाया. गुजरात की चार मैचों में यह पहली हार है.

हार्दिक ने 42 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा, जबकि अभिनव मनोहर ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 21 गेंद की पारी में एक छक्का और पांच चौके की मदद से 35 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला.

इन दोनों के अलावा हैदराबाद के गेंदबाजों ने 22 अतिरिक्त देकर गुजरात के स्कोर को 160 के पार पहुंचाने में मदद की. इसमें से 20 रन वाइड से आए.

हैदराबाद की टीम ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का संभल कर पीछा करना शुरू किया. टीम ने शुरुआती चार ओवर में सिर्फ 11 रन बनाए. लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने 5वें ओवर में मोहम्मद शमी का स्वागत चौके और छक्के से किया. इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में अभिषेक शर्मा ने लॉकी फर्ग्युसन के खिलाफ चार चौके जड़ ओवर से 17 रन बटोरे.