IPL 2022 SRH vs LSG: Avesh Khan ने दिखाए नवाबी ठाठ, 4 विकेट लेकर लखनऊ को दिलाई जीत

लखनऊ की ओर से अवेश खान ने 18वें ओवर में 2 विकेट लेकर टीम की जीत पक्की कर दी. उन्होंने केन विलियमसन को शुरू में आउट करने के बाद निकोलस पूरन और अब्दुल समद को अपना शिकार बनाया.

By India.com Staff Last Published on - April 4, 2022 11:31 PM IST

पहले कप्तान (KL Rahul) केएल राहुल (68) और (Deepak Hooda) दीपक हुड्डा (51) की बेहतरीन फिफ्टी के बाद (Avesh Khan) आवेश खान (4/24) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को12 रन से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. दूसरी ओर सनराइजर्स की यह लगातार दूसरी हार है. लखनऊ ने यहां पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद को 170 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन सनराइजर्स की टीम 9 विकेट गंवाकर 157 रन ही बना पाई.

Powered By 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइडर्स की शरुआत कुछ खास नहीं रही और उसके कप्तान (Kane Williamson) केन विलियमसन (16) एक चौका और एक छक्का जड़ने के बाद पवेलियन लौट गए. आवेश खान ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद दूसरे छोर पर खड़े अभिषेक शर्मा (13) भी आवेश खान का दूसरा शिकार बने.

इसके बाद राहुल त्रिपाठी (44) ने एडिन मार्करम (12) के साथ मिलकर सनराइजर्स की पारी को पटरी पर लाने का काम किया. मार्करम उनका साथ निभा रहे थे और त्रिपाठी रनों की गति बढ़ाने का काम बखूबी करते नजर आए. उन्होंने 30 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छ्क्का जमाया. लेकिन क्रुणाल पांड्या उन्हें फिफ्टी पूरी करने से रोक दिया. इससे पहले मार्करम को भी उन्होंने अपना शिकार बनाकर लखनऊ को मैच में वापस लाने का काम किया था.

त्रिपाठी के बाद निकोलस पूरन सनराइजर्स को जीत की ओर ले जाने की जिम्मेदारी निभानी शुरू की. लेकिन वह 24 गेंदों में 34 रन बनाकर 18वें ओवर में आवेश खान का शिकार बने. इसके बाद अगली ही गेंद पर अब्दुल समद (0) को आवेश ने अपना चौथा शिकार बनाया.

इस ओवर में मिली दो विकटों ने सनराइजर्स की हार तय कर दी. अंत में एंड्र्यू टाय ने 19वें ओवर में रनों पर लगाम लगाए रखी और मैच का रुख पूरी तरह लखनऊ की ओर मोड़ दिया. अंतिम ओवर में सनराइजर्स को 16 रन की दरकार थी लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज यह काम नहीं कर पाए और उसमें उन्होंने तीन और विकेट गंवा दिए.

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स से पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद कप्तान (KL Rahul) लोकेश राहुल (68) और (Deepak Hooda) दीपक हुड्डा (51) के अर्धशतकों की बदौलत 7 विकेट पर 169 रन बनाए. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई. इनके अलावा आयुष बडोनी ने 12 गेंदों पर 19 रन का योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से वॉशिंगटन सुंदर, टी. नटराजन और रोमारियो शेपर्ड ने 2-2 विकेट चटकाए.