IPL 2022: 27 मार्च से मुंबई के अभियान की शुरुआत, Jasprit Bumrah संग गेंदबाजी को बेताब Tymal Mills

IPL 2022: मुंबई इंडियंस इस सीजन अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. टाइमल मिल्स स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी को बेताब हैं.

By India.com Staff Last Published on - March 13, 2022 7:41 PM IST

Indian Premier League 2022: आईपीएल-2022 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जर्सी में नजर आएंगे. इस टीम में पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा बॉलर मौजूद है, जिसके साथ गेंदबाजी करने के लिए ये बाएं हाथ का बॉलर बेतार है. पांच बार की आईपीएल चैंपियंस मुंबई ने टाइमल मिल्स को 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. मिल्स इंग्लैंड के लिए 12 टी20 मैचों में इंग्लैंड के लिए 11 शिकार कर चुके हैं.

Powered By 

मुंबई इंडियंस की टीम 2022 आईपीएल में अपना अभियान 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ करेगी, जिससे पहले मुंबई इंडियंस ने मिल्स का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप के दौरान बुमराह के साथ थोड़ा समय बिताने का मौका मिला था. इसलिए उनके साथ खेलने के लिये तैयार हूं.’’

साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलने वाले मिल्स ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से वापसी करने का इच्छुक था और यह मौका मिलने से खुश हूं. सभी नए साथियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं. निश्चित रूप से मुंबई इंडियंस एक शानदार फ्रेंचाइजी है. मैं पहले कभी वानखेड़े स्टेडियम में नहीं खेला हूं. यह 2017 के बाद मेरा पहला मौका होगा.’’

Mumbai Indians Full Squad for IPL 2022 :

रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़), ईशान किशन (15.25 करोड़), डेवाल्ड ब्रेविस (3 करोड़), बासिल थम्पी (30 लाख), मुरुगन अश्विन (1.60 करोड़), जयदेव उनादकट (1.30 करोड़ रुपये), मयंक मार्कण्य (65 लाख रुपये), एन. तिलक वर्मा (1.70 करोड़ रुपये), संजय यादव (50 लाख रुपये), जोफ्रा आर्चर (8 करोड़ रुपये), डेनियल सैम्स (2.60 करोड़ रुपये), टायमल मिल्स (1.50 करोड़ रुपये), टिम डेविड (8.25 करोड़ रुपये), रिले मेरेडिथ (1 करोड़ रुपये), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख रुपये), अरशद खान (20 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये), राहुल बुद्धि (20 लाख रुपये), रितिक शौकीन (20 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख रुपये), आर्यन जुयाल (20 लाख रुपये), फैबियन एलन (75 लाख रुपये).