क्या इस बार IPL में बॉलिंग करेंगे Hardik Pandya! जवाब में बोले- यह सरप्राइज रहेगा

हार्दिक पांड्या अपनी नई IPL टीम गुजरात लॉयन्स के जर्सी लॉन्च के मौके पर मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा बॉलिंग करूंगा या नहीं इसे अभी सरप्राइज ही रखूंगा.

By India.com Staff Last Published on - March 14, 2022 11:24 AM IST

अपनी बॉलिंग फिटनेस से जूझ रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. वह इन दिनों किसी भी फॉर्मेट में नहीं चुने जा रहे हैं. चयनकर्ताओं ने उन्हें साफ कर दिया है कि उनके नाम पर तभी विचार होगा, जब वह खुद को बॉलिंग के लिए फिट बना लेंगे. इस बीच माना जा रहा है कि हार्दिक आगामी आईपीएल (IPL 2022) में बॉलिंग करते दिख सकते हैं, जिससे भारतीय टीम में उनकी वापसी का रास्ता खुल सके. लेकिन हार्दिक से हाल ही में इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसे फिलहाल सरप्राइज ही रहने दीजिए.

Powered By 

28 वर्षीय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2018 से लोअर बैक की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने 2019 में अपनी बैक की सर्जरी भी कराई थी. लेकिन वह तब से बैटिंग और फील्डिंग के लिए तो पूरी तरह फिट हैं लेकिन बॉलिंग में कोई खास योगदान नहीं दे पाए हैं. इस बार उन्होंने पहले संकेत दिए थे कि वह इस आईपीएल में अपनी बॉलिंग से विरोधी टीमों को हैरान कर देंगे. लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने यह कहकर चिंताएं बढ़ा दी हैं कि इसे सरप्राइज ही रहने दीजिए.

इससे पहले पिछले साल जब आईपीएल में अपनी पुरानी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए वह खेले थे, तब भी उन्होंने इस सरप्राइज ही रखा था. लेकिन तब पूरे सीजन उन्होंने किसी भी मौके पर टीम के लिए गेंदबाजी नहीं की थी. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने कुछ हद तक बॉलिंग कर भारतीय टीम में अपना योगदान देने की कोशिश की थी.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम की जर्सी के लॉन्च के मौके पर मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे. इस दौरान ब उनसे बॉलिंग करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘सर, यह सरप्राइज होगा. इसलिए इसे सरप्राइज ही रहने दीजिए.’

आईपीएल में हार्दिक इस बार नई टीम गुजरात लॉयन्स (GL) के लिए खेलेंगे. इस फ्रैंचाइजी ने इस युवा ऑलराउंडर को अपना कप्तान भी नियुक्त किया है. यह पहली बार है, जब हार्दिक पांड्या किसी टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे.

पंड्या को गुजरात टाइटंस ने नीलामी पूर्व ड्राफ्ट में 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा, ‘सफलता उनकी होगी, विफलता मेरी. हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करने की होगी कि खिलाड़ियों को जो भी जिम्मेदारी मिले उसमें वे सहज रहें.’