IPL Auction 2022: नीलामी में शामिल नहीं होंगे Mitchell Starc, 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा का होगा नुकसान

IPL Auction 2022, मिचेल स्टार्क इस सीजन आईपीएल नीलामी में नजर नहीं आएंगे. मिचेल स्टार्क का एशेज सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2022 में शामिल ना होने से उन्हें भारी नुकसान होगा.

By India.com Staff Last Published on - February 11, 2022 2:23 PM IST

IPL Auction 2022: शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आईपीएल-2022 की नीलामी से बाहर रहने का विकल्प चुना है. 12-13 फरवरी को बेंगलुरू में होने वाली नीलामी के लिए कुल 47 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल नीलामी के लिए नामांकन किया है, जिसमें स्टार्क का नाम नहीं है. हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज (The Ashes 2021-22) के दौरान स्टार्क शानदार फॉर्म में नजर आए थे. हाई वोल्टेज सीरीज में उन्होंने 5 मैचं में 19 विकेट झटके थे.

Powered By 

मिचेल स्टार्क ने कहा, “एक समय होगा जब मैं आईपीएल में वापस जाना पसंद करूंगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना हो सके उतना खेलना चाहता हूं, यह फैसला मैंने कुछ समय के लिए किया है.”

मिचेल स्टार्क को भारी नुकसान

बाएं हाथ के गेंदबाज आईपीएल में सबसे अधिक मांग वाले क्रिकेटरों में से एक हैं और पिछली दो नीलामियों में स्टार्क की टीम के साथी, टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और झे रिचर्डसन ने 5.6 मिलियन डॉलर की फीस ली थी. अनुमान है कि वर्षों से आईपीएल की नीलामी में भाग नहीं लेने के उनके फैसले से मिचेल स्टार्क को लगभग 10 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है. स्टार्क आखिरी बार आईपीएल 2015 में खेले थे.

मिचेल स्टार्क पर लगी बड़ी बोलियां

मिचेल स्टार्क , जिन्हें 2014 की नीलामी में आईपीएल की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु द्वारा 8,88,000 डॉलर में चुना गया था, चोट के कारण 2016 के सीजन में वे नहीं खेले. इसके बाद उन्होंने 2017 की नीलामी में प्रवेश नहीं किया.

मिचेल स्टार्क को साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 मिलियन डॉलर में खरीदा था. फिर से चोटिल होने के बाद उन्होंने उस वर्ष के विश्व कप से पहले 2019 के टूर्नामेंट को छोड़ दिया. 2020 में, तेज गेंदबाज ने कई फ्रेंचाइजी द्वारा रुचि दिखाने के बावजूद आईपीएल में भाग नहीं लेने का फैसला किया. पैट कमिंस तब 3.17 मिलियन डॉलर की राशि के साथ खरीदे गए थे.