×

IPL Mega Auction 2022- Rishabh Pant की काबिलियत पर शक नहीं, उनके खेल पर न लगाएं अंकुश: Ricky Ponting

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने रिषभ पंत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी के खेल पर उंगली नहीं उठा सकते और उनके खेल पर भी अंकुश लगाने की कोई जरूरत नहीं है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Feb 11, 2022, 03:28 PM (IST)
Edited: Feb 11, 2022, 03:28 PM (IST)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि आप पंत के खेलने के ढंग पर सवाल नहीं उठा सकते. वह ऊर्जावान खिलाड़ी हैं, जो मैदान पर जोखिम लेना पसंद करते हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर उनके चरित्र पर उंगली उठाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन उनके खेल पर अंकुश लगाने की कतई जरूरत नहीं है.

आईपीएल के 15वें सीजन के लिए शनिवार और रविवार यानी 12-13 फरवरी को मेगा नीलामी होनी है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जमकर प्रशंसा की है. हालांकि 24 वर्षीय इस क्रिकेटर के आक्रामक और कभी-कभी बल्लेबाजी की अपरंपरागत शैली पर विवाद जरूर उठे हैं. लेकिन पॉन्टिंग मानते हैं कि वह एक ऊर्जावान खिलाड़ी हैं.

आईपीएल मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पंत के अलावा, अक्षर पटेल (Axar Patel), सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे (Anrich Nortje) को रिटेन करने का फैसला किया है.

पंत के साथ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच के रूप में काम करने वाले पॉन्टिंग ने कहा, ‘एक खिलाड़ी या उनके चरित्र पर (पंत) उंगली उठाना थोड़ा मुश्किल है. पंत ने 2021 में भूमिका में अपने पहले सीजन में दिल्ली को प्लेऑफ तक पहुंचाया था.’

ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने आईसीसी को कहा, ‘आप उनकी क्रिकेट के साथ जो देखते हैं, वह ठीक वैसा ही है जैसा वह मैदान से बाहर है. वह मजेदार और ऊर्जावान खिलाड़ी हैं. वह मैदान के बाहर जोखिम लेने वाला आदमी नहीं हैं. वह हमेशा खुश रहने वाले खिलाड़ी हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यदि आप उन चीजों के बारे में सोचते हैं, तो आपने उन्हें स्टंप के पीछे सुना है, जिस तरह से वह दिन के दौरान लगातार बात करते हैं. फिर हमने देखा है कि वह बल्ले से क्या करते हैं. चाहे वह टी20 क्रिकेट हो, 50 ओवर का क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट हो, सभी प्रारूप में उन्होंने कुछ अविश्वसनीय पारियां खेली है.’

TRENDING NOW

पॉन्टिंग ने कहा कि वह पंत के क्रिकेट खेलने के तरीके पर कभी अंकुश नहीं लगाना चाहेंगे. उन्होंने पंत की कप्तानी की भी बहुत प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वह विकेटकीटर-बल्लेबाज के कार्य नैतिकता से बेहद खुश हैं.